PM Modi Varanasi Visit Live: मोदी का अर्धशतकीय दौरा, विकास पूरा! योगी-मोदी की जोड़ी, देश के लिए उप-‘योगी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.ये वो नाम है.जो काशी की जनता के लिए एक वरदान साबित हुआ है.क्योंकि काशी में विकास मोदी सरकार ने किया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वीं बार काशी पहुंचे .जो किसी भी प्रधानमंत्री के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि मानी जा रही है
Pm modi Varanasi latest News: गंगापुत्र के आगमन के लिए काशी को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया है.सड़कों पर पोस्टर लगाए गये .कार्यकर्ताओं और जनता ने अपने सांसद का शानदार स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.ये वो नाम है.जो काशी की जनता के लिए एक वरदान साबित हुआ है.क्योंकि काशी में विकास मोदी सरकार ने किया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वीं बार काशी पहुंचे .जो किसी भी प्रधानमंत्री के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि मानी जा रही है.ये संयोग और भी खास हो जाता है क्योंकि पीएम मोदी अपने कार्यकाल के 11वें साल में11 अप्रैल को सुबह 11 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.इसे बीजेपी ने एक ‘शुभ योग’ और ‘गौरव का क्षण’बताया है.
दरअसल आपको जानकारी दे दें.कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा ऐतिहासिक है.और दौरा और भी ज्यादा ऐतिहासिक हो.इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता ग्राउंड जीरो पर नजर आ रहे हैं.
50वें दौरे को खास बनाने की तैयारी
50 हजार की भीड़ का लक्ष्य
3884 करोड़ की सौगात देंगे मोदी
44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
3884 करोड़ की सौगात.आप इसी से अनुमान लगा लीजिए.कि प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा कितना खास हो जाता है.प्रधानमंत्री मोदी 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले SPG ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.स्वागत भी शानदार तरीके से हुआ.
देश में वक्फ संशोधन बिल कानून पास होने के बाद पीएम मोदी का ये पहला दौरा है.ऐसे में कार्यकर्ता भी अपने नेता का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार में थे .
PM MODI की वाराणसी को सौगात
मोदी की ‘महा’सौगात जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण (345.12 करोड़)
उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (43.85 करोड़)
बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य 32.73 (करोड़)
वाराणसी- भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (21.98 करोड़)
रामनगर- पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य (5.79 करोड़)
वाराणसी पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य (24.96 करोड़)
पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षाकर्मी बैरक का निर्माण कार्य (10.02 करोड़)
वाराणसी नगर के 6 वार्डों का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य (27.33 करोड़)
वाराणसी में सामने घाट का पुनर्विकास कार्य (10.55 करोड़)
रामनगर, वाराणसी में शास्त्री घाट का पुनर्विकास कार्य (10.55 करोड़)
रोहनिया में मांडवी तालाब का पर्यटन विकास कार्य (4.18 करोड़)
राजकीय पॉलिटेक्निक, ग्राम कुरु, पिंडरा का निर्माण कार्य (10.60 करोड़)
सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय, ग्राम बरकी सेवापुरी का निर्माण कार्य (7.60 करोड़)
वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य (12.00 करोड़)
वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य (7.12 करोड़)
वाराणसी शहर में महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापित किये जाने का कार्य (9.34 करोड़)
400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, साहूपुरी, चंदौली (493.97 करोड़)
400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन, मछलीशहर जौनपुर (428.74 करोड़)
19 – 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, भदौरा गाजीपुर (122.70 करोड़)
शिलान्यास होने वाली 25 योजनाएं (लागत करोड़ में)
लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी के समीप एनएच-31 पर अंडर पास टनल का निर्माण- 652.64
वाराणसी में विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन और आधुनिकीकरण के कार्य-584.41
वाराणसी नगर में एम.एस.एम.ई. यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य- 154.71
वाराणसी रिंग रोड तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य-161.36
भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-118.84
मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-56.73
काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढीकरण कार्य-23.66
वाराणसी शहर में विभिन्न पार्कों का सौंदर्यीकरण कार्य-25.00
वाराणसी मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्य -12.00
शिवपुर वाराणसी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य-6.15
भेलूपुर वाराणसी में ग्रिड से जुड़ा ग्राउंड / रूफटॉप डब्ल्यूटीपी पर 1 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र -9.26
वाराणसी शहर में स्मार्ट क्लास के साथ 77 प्राथमिक विद्यालय भवनों का नवीनीकरण-12.60
वाराणसी की 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य-30.50
कस्तूरबा गांधी विद्यालय, चोलापुर, वाराणसी के भवन का निर्माण कार्य-4.17 220
केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय वाराणसी-191.14
तो ये महासौगातें.प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दी जाएंगी.अब आपकी क्या कुछ राय है.इस ख़बर को लेकर हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV