PM Modi Visits Bikaner: बीकानेर दौरे पर पीएम मोदी, पलाना से 103 रेलवे स्टेशनों का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे, जहां वे पलाना से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 आधुनिक रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बीकानेर के पलाना में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे और करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे।
PM Modi Visits Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहेंगे, जहां वह अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की मेजबानी बीकानेर से 20 किलोमीटर दूर स्थित पलाना रेलवे स्टेशन करेगा।
पीएम मोदी इस दौरान बीकानेर जिले के देशनोक में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे और करणी माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। दौरे को लेकर राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
Vasuki Tal Kedarnath: वासुकीताल क्षेत्र में बिना अनुमति घूमना अब पड़ेगा महंगा, वन विभाग सख्त
रेलवे स्टेशनों के विकास की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से वह पलाना जाएंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पलाना स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है और यहीं से देशभर में विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा। इस योजना के तहत देशनोक, डबवाली, गोगामेड़ी और लालगढ़ जैसे प्रमुख स्टेशनों को भी अत्याधुनिक बनाया गया है। पीएम मोदी इन सभी स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
बड़ी जनसभा को भी करेंगे संबोधित
पलाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, बीजेपी कार्यकर्ता और अधिकारी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में राजस्थान में हो रहे विकास कार्यों और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जनता से संवाद करेंगे।
व्यवस्थाओं का निरीक्षण
पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल 18 मई को बीकानेर पहुंचेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे। इससे पहले बीकानेर की जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेंद्र सागर ने देशनोक और पलाना का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की है।
करणी माता मंदिर में करेंगे दर्शन
प्रधानमंत्री मोदी अपने बीकानेर दौरे के दौरान देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन भी करेंगे। यह मंदिर आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है और पीएम मोदी यहां से सांस्कृतिक जुड़ाव का संदेश भी देंगे।
Jeetu Patwari 5 Questions: जनता के सवालों से नहीं भाग सकते सीएम, जवाब देना होगा – जीतू पटवारी
बीकानेर को मिलेगी नई गति
पीएम मोदी के इस दौरे से बीकानेर को न केवल रेल सुविधाओं में आधुनिकता का तोहफा मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। इससे पहले 17 दिसंबर 2023 को राजस्थान सरकार के एक साल पूरे होने पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने 46,300 करोड़ रुपये की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV