Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। अब इसमें 11 दिन ही बचे हैं। इन 11 दिनों तक पीएम मोदी विशेष अनुष्ठान पर रहेंगे। इसकी जानकारी खुद PM मोदी ने ही सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि विशेष अनुष्ठान आज से ही शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की राम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से विशेष अनुष्ठान शुरू कर दिया है। यह अनुष्ठान पूरे 11 दिन चलकर 22 जनवरी को पूरा होगा जब राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया (social media) पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने x पोस्ट में लिखा, ‘मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस वक्त, अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करना बहुत कठिन है…’
Also Read: Latest Hindi News Ram Mandir Ayodhya । News Today in Hindi
Congress party ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का किया बहिष्कार
रामलला (ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा (pranpratistha) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों को न्योता दिया गया है। इसमें विपक्ष के नेता भी शामिल हैं। हालांकि, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार करते हुए निमंत्रण को ठुकरा दिया है। कांग्रेस पार्टी के 3 नेताओं सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण दिया गया, लेकिन तीनों प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इसकी Congress पार्टी के अंदर भी एक वर्ग की ओर से कड़ी आलोचना हो रही है।
राम मंदिर को लेकर काफी इमोशनल हैं PM मोदी
PM ने अपना यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है। उसमें उन्होंने कहा, ‘जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं। आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर में फैले रामभक्तों के लए ऐसा ही पवित्र अवसर है। हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है। चारों दिशाओं में राम नाम की गूंज, राम भजनों की सौंदर्य माधुरी! हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार है ,उस ऐतिहासिक पवित्र पल का। और अब अयोध्या (auodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है। यह मेरे लिए कल्पनातीत अनुभूतियों का समय है।’
Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar
RSS- BJP ने उठाया भव्य आयोजन का बीड़ा
दूसरी तरफ BJP राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है और उसका भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से जुटी है। उधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने का बीड़ा उठा लिया है। RSS-BJP के कार्यकर्ता घर-घर जाकर ‘अक्षत निमंत्रण’ दे रहे हैं। वो लोगों से 22 जनवरी को हर घर में दीपक जलाने की अपील कर रहे हैं।