Live UpdateSliderचुनावट्रेंडिंगराजनीति

PM Modi in Varanasi Live Update: वाराणसी में PM मोदी का रोड शो शुरू, हजारों लोगों की उमड़ी भीड़…

PM Modi in Varanasi Live Update: वाराणसी (Varanasi) में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। पीएम का रोड शो शुरू हो चुका है। सीएम योगी आदित्य़नाथ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) के साथ मौजूद हैं। पीएम मोदी (Narendra Modi) के रोड शो को लेकर वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह जगह पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगे हुए हैं। मोदी के जयकारे लग रहे हैं।

दरअसल आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं।बनारस हिंदू विश्व विघालय से रोड शो शुरू हुआ है।जो कि काशी विश्वनाथ मंदिर पर खत्म होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो करीब 5 घंटे तक चलेगा। प्रधानमंत्री का करीब 100 POINTS पर जोरदार स्वागत हो रहा है।

पीएम मोदी के साथ कौन कौन मौजद ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रथ पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ साथ कई बड़े नेता मौजूद हैं। हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। भीड़ को देखते हुए काशी में कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है।

काशी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर काशी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की नजर है। साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

जनता ने घंटों किया मोदी का इंतजार

वाराणसी की जनता ने घंटों पीएम मोदी का इंतजार किया। दो बजे से ही जनता पीएम मोदी को देखने के लिए लाइनों में खड़ी थी। बड़ी संख्या में वहां पर लोग मौजूद हैं। बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी से प्रत्याशी हैं। कल वो नामांकन करेंगे। जिसमें कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button