UP Hamirpur News: त्यौहारों को लेकर पुलिस हुई सक्रिय, पुलिस फोर्स को कराया बलवा ड्रिल अभ्यास
Police active on festivals, police force got riot drill exercise
UP Hamirpur News: क्षेत्राधिकारी मौदहा के द्वारा दंगा नियंत्रण की समस्त पुलिस पार्टियों को दंगा नियंत्रण के समय उनके कर्तव्यों को जांचा व परखा गया तथा दंगा नियंत्रण किटों का निरीक्षण कर दंगा नियंत्रण किट को व्यवस्थित रूप से धारण करने व उसके उपयोग करने हेतु अभ्यास कराया गया। सभी को सदैव दंगा निरोधी उपकरणों से अल्प समय में ही सुसज्जित होने, साफ-सुथरी वर्दी धारण करने, पुलिस विभाग की गरिमा बनाये रखने हेतु सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश व हिदायत दी गयी।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा के निर्देशन में मौदहा क्षेत्र में पुलिस बल के साथ रहमानिया खेल मैदान मौदहा में दंगा नियंत्रण/दंगा ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दंगा रोधी उपकरणों जैसे दंगा रोधी बंदूकें, रबर बुलेट, आंसू गैस के गोले, ग्रेनेड, डंडे, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, हैंड गार्ड/लेग गार्ड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी जांच करने के बाद उन्हें इन उपकरणों से लैस होकर कम समय में दंगा नियंत्रण करने का अभ्यास कराया गया।