Char Dham Yatra Facilities: चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, कंट्रोल रूम और 12 विशेष डेस्क स्थापित
चारधाम यात्रा 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष क्यूआर कोड जारी किया गया है। इस क्यूआर कोड के माध्यम से यात्री पार्किंग, ट्रैफिक प्लान, टूरिस्ट और हेली रजिस्ट्रेशन तथा हॉल्टिंग प्वाइंट्स की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। यह क्यूआर कोड देशभर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा।
Char Dham Yatra Facilities: 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए गढ़वाल रेंज के आईजी ने विशेष तैयारियों का खाका तैयार किया है। मंगलवार को आईजी गढ़वाल रेंज की अगुवाई में सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यापक ब्रीफिंग की गई। इसमें पुलिस मुख्यालय, रेंज के सभी एसएसपी, एसपी, सहायक नोडल अधिकारी और यात्रा मार्ग पर तैनात थाना, चौकी प्रभारियों तथा यातायात निरीक्षकों ने हिस्सा लिया।
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन के लिए देहरादून में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम में यात्रियों की सहायता और निगरानी के लिए 12 विशेष डेस्क बनाए गए हैं। इसके अलावा, दो हेल्पलाइन नंबर 9897846203 और 0135-2714484 भी जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से यात्री किसी भी आपात स्थिति में मदद प्राप्त कर सकेंगे।
ALSO READ: आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के लिए तैयारियां पूरी, जिलाधिकारी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
कंट्रोल रूम में स्थापित किए गए 12 डेस्क
देहरादून स्थित कंट्रोल रूम में यात्रियों और अधिकारियों की सुविधा के लिए जिन 12 डेस्कों का गठन किया गया है, उनमें वेलफेयर मॉनिटरिंग डेस्क, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग व मीडिया कवरेज डेस्क, डाटा कलेक्शन डेस्क, सुप्रीम कोर्ट/हाईकोर्ट/एनजीटी मामलों से संबंधित डेस्क, नोडल ऑफिसर कोऑर्डिनेशन डेस्क और स्टेक होल्डर्स रिलेटेड डेस्क शामिल हैं।
इसके अलावा, फर्जी हेलीकॉप्टर बुकिंग और फर्जी रजिस्ट्रेशन मॉनिटरिंग डेस्क, कानून-व्यवस्था से संबंधित डेस्क, वीवीआईपी/वीआईपी मूवमेंट डेस्क, वाहन दुर्घटना और रेस्क्यू डेस्क, टोल प्लाजा व एएनपीआर कैमरा कोऑर्डिनेशन डेस्क तथा ट्रैफिक मैनेजमेंट और पार्किंग व्यवस्था डेस्क भी संचालित की जाएंगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
QR कोड और हेल्प बुक की सुविधा
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष क्यूआर कोड जारी किया गया है।
इस क्यूआर कोड की मदद से श्रद्धालु पार्किंग स्थलों, ट्रैफिक प्रबंधन, टूरिस्ट व हेली रजिस्ट्रेशन और हॉल्टिंग प्वाइंट्स जैसी अहम जानकारियों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से इस क्यूआर कोड को 14 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले यात्री भी इसका सहजता से लाभ उठा सकें। इसके अतिरिक्त, यात्रा मार्ग पर तैनात कर्मचारियों के लिए एक हेल्प बुक भी तैयार की गई है। इस हेल्प बुक के जरिए सभी अधिकारी और कर्मचारी आपसी समन्वय बनाते हुए यात्रियों को त्वरित और सटीक जानकारी प्रदान कर सकेंगे, जिससे यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह की समस्या से बचा जा सकेगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश
ब्रीफिंग के दौरान आईजी गढ़वाल रेंज ने सभी एसएसपी और एसपी को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले सभी तैयारियों को पूरी तरह से अंतिम रूप दिया जाए। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए यात्रा मार्ग पर ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल के रहने और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
आईजी ने यात्रा के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त करने और व्यवस्था का निरीक्षण करते रहने को कहा है। साथ ही, यात्रा शुरू होने से पहले व्यापार संघों, टैक्सी यूनियन और होटल व्यवसायियों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित कर आपसी तालमेल बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
ALSO READ: हल्द्वानी में बिल्ली के काटने पर रेबीज से सात साल के बच्चे की दर्दनाक मौत
सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी
आईजी गढ़वाल ने सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सक्रिय रहेगा और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा।
चारधाम यात्रा को निर्बाध, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुखद अनुभव बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने व्यापक रणनीति तैयार की है। कंट्रोल रूम से लेकर ड्रोन निगरानी, हेल्पलाइन से लेकर क्यूआर कोड जैसी डिजिटल सुविधाओं तक, हर स्तर पर उच्च स्तरीय प्रबंधन किया जा रहा है। उम्मीद है कि इन प्रयासों से इस वर्ष की चारधाम यात्रा न केवल सुरक्षित रहेगी, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए यादगार भी साबित होगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV