Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशक्राइमचुनाव

UP Bijnor Latest Update: हेलीपैड की ईटो को चोरी मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया

UP Bijnor Latest Update: लोकसभा 2024 के प्रथम चरण के चुनाव के दौरान जनपद बिजनौर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए वीवीआईपी कार्यक्रम में आने वाले हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए बनाए गए हेलीपैड की ईटो को चोरी कर ट्रैक्टर ट्राली में भर कर लेजा रहे लोगो की वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुये,एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया,जबकि दूसरे की तलाश जारी।

बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में वीवीआईपी कार्यक्रम के लिये बनाये गये हेलीपैड की ईंट चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।ईंट चोरी करते हुए ट्रैक्टर ट्राली की वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही थी।

दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र के ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास तप्पड़ पर चुनाव के दौरान वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान हेलीपैड बनाया गया था।हेलीपैड से रात्रि मे दो अभियुक्त अलीम ड्राइवर और पूर्व सभासद ने ट्रैक्टर ट्राली से रात के अंधेरे में हेलीपैड में लगी ईंट चुरा ली तो वही ईंट चोरी करते हुए दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।पुलिस ने इस मामले मे कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने ड्राइवर अलीम को गिरफ्तार कर लिया है।और पुलिस ने दूसरे आरोपी पूर्व सभासद की शीघ्र गिरफ्तारी करने की बात कही है।रात के अंधेरे में हेलीपैड से जब ईट चुराकर ट्रैक्टर ट्राली में भरी जा रही थी,उसी समय किसी ने ईट चोरी करने का वीडियो बना लिया,और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो का मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो,पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करते हुए,दो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुये,एक अभियुक्त अलीम की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है।और पूर्व सभासद की गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है।

Naeem Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button