Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़राज्य-शहर

UP Saharanpur Latest News Update: गोलीकांड प्रकरण में पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा..

UP Saharanpur Latest News Update: बिहारीगढ़ के बुग्गावाला रोड पर स्थित उत्तराखंड (uttrakhand) के रॉयल्टी चेक पोस्ट में रह रहे कर्मचारियों ने सोमवार की रात जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायरिंग करने की सूचना देते हुए बिहारीगढ़ थाना पुलिस (police) को नामदर्ज और 20-25 लोगों के विरुद्ध अज्ञात में तहरीर दी, इसके बाद बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिनमें उस्मान, उमान, शहजाद शाहरुख तालिब निवासी ग्राम थापुल थाना बिहारीगढ़ शामिल है।

बिहारीगढ़ थाना प्रभारी विनोद कुमार Vinod Kumar ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों से एक देसी तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस, खोका कारतूस ,हॉकी फावड़े का बिंटा काले रंग की (UP Saharanpur Latest News Update) स्कॉर्पियो बरामद हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र व्यास पुत्र जगदीश व्यास निवासी ग्राम खानपुरा थाना मांसलपुर जिला करौली राजस्थान हाल इंचार्ज कैलाश रिवर बेड मिनिरल्स एलएलपी तेलपुरा अमानतगढ़ थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार उत्तराखंड में लिखित (UP Saharanpur Latest News Update) प्रार्थना पत्र बाबत नूर आलम उर्फ परवेज, उस्मान पुत्र इमरान जमशेदपुर दिलशाद उस्मान पुत्र दिलशाद ग्राम ठाकुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर (Saharanpur) में 20-25 लोगों के विरुद्ध थाना बिहारीगढ़ में उनके ऊपर जानलेवा हमला करने के संबंध में तहरीर दी थी।

जिनके विरोध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारियां की हैं। क्षेत्र में चर्चा में भी रही कि मामला खनन सामग्री की गाड़ी को लेकर हुआ निकटवर्ती जनपद हरिद्वार के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुर में स्थित रॉयल्टी चेक पोस्ट पर कर्मचारियों और ट्रक मालिकों के बीच चैकिंग के दौरान झड़प हुई इस (UP Saharanpur Latest News Update) दौरान डंडा मारकर खनन कारोबारी की कार का शीशा तोड़ने की खबरें दिन भर चर्चा में रही।

जिसके बाद कैलाश रिवर बेड मिनरल्स कंपनी के कर्मचारियों ने सोते हुए उनके ऊपर फायरिंग करने के आरोप लगाए हैं इसके बाद बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण की पूरी घंटा से जांच कर आज दिन बुधवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी (UP Saharanpur Latest News Update) बिहारीगढ़ विनोद कुमार, उ० नि० योगेन्द्र चौधरी, उ० नि० ब्रजपाल सिंह, उ०नि० देवेंद्र कुमार, का० गौरव कुमार, लवलेश राठी, रवि आदि शामिल रहे।

jogendra Kalyan

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button