Police Encounter: एटीएम लुटेरे से पुलिस की मुठभेड़, एक लुटेरे को गोली लगी, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने लुटेरों के पास से 2 लाख रुपये कैश भी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से गैस कटर, सिलेंडर, एक कट्टा 315 बोर बरामद किया है। मुठभेड़ में एसओजी रोहित उपाध्याय, थाना प्रभारी छावनी दुर्गेश पांडे की टीम मौजूद रही थी। पुलिस लुटेरे से इनके द्वारा लूटे गये एटीएम के बारे में जानकारी जुटा रही है।
बस्ती। एटीएम लुटेरे और पुलिस बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक लुटेरा घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
छावनी थाना क्षेत्र के अमौल मोड़ के श्रगीनारी मार्ग पर हुई मुठभेड़ में मुनफैद खान, मुकीम ,और रूस्तम नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं। ये सभी ATM लुटने में माहिर बताये गये हैं।
यह भी पढेंः Basantpanchmi: त्रिवेणी में डुबकी लगाकर लाखों श्रद्धालुओं ने की सरस्वती मां की पूजा
अमौली मोड़ के पास पुलिस और लुटेरों बीच हुई चली गोलियों में पुलिस की गोली से ATM लुटेरे मुनफैद खां के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में थाना प्रभारी छावनी दुर्गेश पांडे बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने से बाल-बाल बचे।
पुलिस ने लुटेरों के पास से 2 लाख रुपये कैश भी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से गैस कटर, सिलेंडर, एक कट्टा 315 बोर बरामद किया है। मुठभेड़ में एसओजी रोहित उपाध्याय, थाना प्रभारी छावनी दुर्गेश पांडे की टीम मौजूद रही थी। पुलिस लुटेरे से इनके द्वारा लूटे गये एटीएम के बारे में जानकारी जुटा रही है।