बुलन्दशहर: शहर में कैस्ट्रोल एक्टिव मोबिल ऑयल बेचे जाने की जानकारी मिलने पर ब्रांड एचडी एंड रिस्क मैनेजमेंट डायरेक्टर अष्टभुजा पांडे ने अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे और स्याना कोतवाली को लेकर वहां पर छापा मारा। पांडे ने नकली मोबिल ऑयल बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।
यह भी पढेंःउद्योगपति सायरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया
मामले में स्याना कोतवाली पुलिस ने चारों दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। इन सभी की दुकानों से कैस्ट्रोल एक्टिव मोबिल ऑयल के लगभग डेढ़ सौ नकली डिब्बे बरामद किये हैं। पुलिस का कहना है कि ये लंबे समय से नकली मोबिल बेच रहे थे। ब्रांड एचडी एंड रिस्क मैनेजमेंट डायरेक्टर की तहरीर पर मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। स्याना कोतवाली पुलिस की छापेमारी से स्याना में मोबिल ऑयल के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।