पुलिस का छापाःगेस्ट हाउस में रंगरेलियां मनाते होटल में पकड़े गए चार छात्र-छात्राएं
पुलिस ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा तो चार छात्र -छात्राओं कोआपत्तिजनक स्थित में पकड़े गये। पुलिस सभी को पकड़कर उझानी थाने में ले आयी। साथ ही गेस्ट हाउस मालिक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि पकड़े गये चारों छात्र -छात्राएं बदायूं के रहने वाले हैं।
बदायूं (यूपी)। जनपद के चर्चित भगवती गेस्ट हाउस पर शुक्रवार को फिर से पुलिस के छापा मारा। पुलिस ने यहां से चार छात्र- छात्राओं को रंगरेलियां मनाते पकड़ा है। बृहस्पतिवार को भी चार जोड़े पुलिस ने इसी होटल से हिरासत में लिए थे। आज पकड़े गये चारों छात्र-छात्राओं को पुलिस ने उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं जिला प्रशासन अब इस होटल को सीज करने की तैयारी कर रहा है।
जिले के कस्बा उझानी के बदायूं रोड पर स्थित भगवती गेस्ट हाउस पहले से सुर्खियों में रहता है। यह होटल प्रेमी जोड़ों द्वारा अय्याशी किये जाने की शिकायत मिलती रहती है। शुक्रवार को फिर से पुलिस को इस होटल में रंगरंलियां मनाने की सूचना मिली।
यह भी पढेंः कम्पोजिट विद्यालय के अध्यापक ने छात्रा से की अश्लीलता, जांच में दोषी पाया, निलंबित
पुलिस ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा तो चार छात्र -छात्राओं कोआपत्तिजनक स्थित में पकड़े गये। पुलिस सभी को पकड़कर उझानी थाने में ले आयी। साथ ही गेस्ट हाउस मालिक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि पकड़े गये चारों छात्र -छात्राएं बदायूं के रहने वाले हैं।
बताते चलें कि एक दिन पहले भी पुलिस ने इसी गेस्ट हाउस से चार स्कूली बच्चों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। इन सभी को बाद में उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। गेस्ट हाउस मालिक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।
भगवती गेस्ट हाउस में छात्र-छात्राओं के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों ने गेस्ट हाउस पर धरना प्रदर्शन किया था। उन्होने पुलिस व जिला प्रशासन से गेस्ट हाउस मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। गेस्ट हाउस पर धरना प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम सदर व सीओ मौके पर पहुंचे थे।
हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इन अधिकारियों से गेस्ट हाउस सीज करने की मांग की थी। एसडीएम व सीओ ने गेस्ट हाउस के कमरों की तलाशी भी ली थी, जिसमें तमाम आपत्तिजनक सामग्री मिली थी। उन्होंने भी गेस्ट हाउस सीज करने की बात कही थी। ।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गये सभी छात्र-छात्राओं के परिवार वालों को बुलाया गया है। इन छात्र-छात्राओं को उनके परिजनों ते सुपुर्द कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अगर छात्राओं के परिजन युवकों के खिलाफ कोई तहरीर देते हैं, तब ऐसी स्थिति में छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।