क्राइमन्यूज़बड़ी खबरमहाराष्ट्रराज्य-शहर

Baba Siddique Murder: पुलिस का चौका देने वाला खुलासा! बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले जंगल गए थे शूटर्स

Baba Siddique Murder: Police's shocking revelation! Shooters went to the forest before killing Baba Siddique

Baba Siddique Murder: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के 12 दिन बीत चुके हैं। इस मामले में लगातार नई जानकारी सामने आ रही है। पुलिस (police) ने चौका देने वाला खुलासा किया है कि मर्डर (murder case) से पहले शूटर्स खपोली रोड के जंगल में गए थे।

महाराष्ट्र के मुंबई में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में नई जानकारियां सामने आती रहती हैं। इस हत्याकांड में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाने से पहले शूटर्स कर्जत खोपोली रोड पर स्थित एक जंगल गए थे। उन्होंने यहां शूटिंग की रिहर्सल की थी। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने एक पेड़ पर कई गोलियां चलाई थीं।

YouTube से सीखा था गोली चलाना

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इस साल सितंबर में शूटिंग का अभ्यास किया था। पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने यूट्यूब से शूटिंग करना सीखा था। वे इसका अभ्यास करने के लिए कुर्ला स्टेशन से ट्रेन के जरिए लौजी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद ऑटो से पलसदरी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने जंगल में जाकर गोली चलाने की प्रैक्टिस की। पुलिस (police) के मुताबिक आरोपी एक दूसरे से फोन के माध्यम से संपर्क नहीं करते थे। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया ऐप (social media app) का इस्तेमाल किया। इस मामले में 4 शूटरों को 2 लाख रुपए मिले, जिसमें से प्रत्येक ने 50,000 रुपए बांटे।

बाबा सिद्दीकी को नहीं जानते थे शूटर्स

बाबा सिद्दीकी के घर पर शिव कुमार, गुरनैल और धर्मराज से कई बार रेकी उपचार करवाया गया था। वे बाबा सिद्दीकी से परिचित नहीं थे। इसके लिए हरीश नाम के एक शख्स ने मिडिल मैन की भूमिका निभाई। वह लगातार इन्हें दिशानिर्देश देता रहता था। करीबी तीन महीने तक रेकी करने के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। खुफिया जानकारी से पता चला है कि हत्यारे सिद्दीकी के घर पर बिना किसी हथियारबंद संघर्ष के कई बार आए थे। इस तरह, वे किसी की नज़र में नहीं आए। शूटरों ने पांच राउंड की टोह लेने के बाद हत्या को अंजाम दिया।

हत्याकांड से पहले कनाडा किया था फोन

जांच के अनुसार, बंदूकधारियों ने जेल में बंद गैंगस्टर के कनाडा में रहने वाले चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई से बात करने के लिए एक त्वरित संदेश कार्यक्रम का इस्तेमाल किया। इनमें से कुछ बातचीत के सबूत मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बातचीत के बाद तस्वीरें और संवाद हटाए नहीं गए। आपको बता दें 12 अक्टूबर को मुंबई के निर्मल नगर इलाके में तीन लोगों ने अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए 66 वर्षीय अनुभवी राजनेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button