Political Updates: अर्थशास्त्री रघुराम राजन अब करेंगे कांग्रेस की राजनीति !
Rajan can be sent to Rajya Sabha from Telangana
Political Updates: देश और दुनिया के महान अर्थशास्त्रियों में शुमार और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अब राज्यसभा से विदाई हो गई है। वे काफी वृद्ध भी हैं और स्वास्थ्य भी। ऐसे में जाहिर है कि अब डॉक्टर मनमोहन सिंह रजनीति को आगे नहीं बढ़ा सकते। लेकिन Congress को एक बड़े अर्थशास्त्री की जरुरत है। अब खबर ये हैं कि जाने -माने अर्थशास्त्री और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को Congress राज्यसभा में भेजने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ राजन को तेलंगाना से राज्य सभा में भेजा जा सकता है। सोनिय गाँधी को भी इस बार राज्य सभा में भेजने की तैयारी है और उम्मीद की जा रही है कि सोनिय गाँधी और रघुराम राजन आज ही नामांकन भी भर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक Sonia Gandhi को जहां तेलंगाना ,राजस्थान या फिर हिमाचल से नामांकन भर जा सकता है वही राजन को महाराष्ट्र या कर्नाटक से राज्य सभा में भेजा जा सकता है। खबर के मुतबिक राजन के बड़े नाम हैं और उनकी पहचान दुनिया के बड़े अर्थद्शास्त्रियों में की जाती है अब उन्हें कांग्रेस में लकर पार्टी की आर्थिक दिशा को साफ करने की कोशिश की जा सकती है।
देश को आगे किस तरह से बढ़ाने की जरूरत है और देश के लोगों की हालत कैसे सुधर सकती है इस पर राजन की जरूरत कांग्रेस क्लो पड़ रही है। कहा जा रहा है राजन के जरिए कांग्रेस बीजेपी के आर्थिक और सामाजिक खेल को जनता के सामने रख सकती है और बीजेपी को नंगा भी कर सकती है।
हालांकि कांग्रेस कई नेताओं को राज्य सभा में लाने को तैयार है लेकिन अभी सबसे काबिल राजन को लाने की तैयारी चल रही है। राजन को पहले पीएम का दावेदार भी माना जाता था। कहा जा रहा है कि Manmohan Singh के बाद कांग्रेस राजन जकैसे अराजनीतिक बड़े आदमी पर दाव लगाने को तैयार है ताकि देश की हालत को सुधारा जाए।
राजन आरबीआई के गवर्नर बनने से पहले अमेरिका के शिकागो में प्रोफ़ेसर थे। वे एक बड़े आदमी है और माध्यम वर्ग के पसंद माने जाते हैं।