Pooja Gehlot CWG 2022: गोल्ड ना जीत पाने के कारण निराश हुई पूजा गहलोट तो PM Modi ने बढ़ाया हौसला…
Pooja Gehlot CWG 2022: भारत की स्टार रेसलर पूजा गहलोत (Pooja Gehlot) ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता, लेकिन गोल्ड ना जीत पाने की वजह से उन्होंने देश से माफी मांगी, इसके बाद प्रधानमंत्री ने उनका हौसला अफजाई किया।
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स (Pooja Gehlot CWG 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का जोश इस बार हाई है। भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अभी तक 40 मेडल जीत है। इन 40 मेडलों में 13 गोल्ड मेडल हैं. पीएम मोदी भी खिलाड़ियों का समय-समय पर हौसला भी बढ़ाते रहते है। आज जब रेसलर पूजा गहलोत (Pooja Gehlot) कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने से चूक गईं तो उन्होंने देश से माफी मांगी। जिसके बाद पीएम मोदी ने उनका ढ़ाढस बढ़ाया।
बता दें कि एएनआई का एक ट्वीट था जिसमें पहलवान पूजा गहलोत महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर भावुक हो गई थीं, प्रधानमंत्री ने जवाब देते हुए पूजा गहलोत को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; “पूजा, आपका ये पदक तो सेलिब्रेशन की बात है, माफी की नहीं। आपकी जीवन यात्रा हमें प्रेरित करती है, आपकी कामयाबी हमें खुश करती है। आप आगे बहुत बड़ी बड़ी चीजें करेंगी, यूं ही जगमगाती रहें!