UP Bijnor News: प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक अधिकारियों ने स्कूल में किया सराहनीय कार्य
Prathama UP Gramin Bank officials did commendable work in the school
UP Bijnor News: प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज का जनपद बिजनौर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में कम्पोजिट विद्यालय फरीदपुर काजी के प्रांगण में सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अर्न्तगत विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं (अनु,मोनिका, निशु, मरियम,मो॰ रफी आदि) को स्टेशनरी किट का वितरण किया गया। विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं सवाहत सुल्ताना,नसीम नजाकत,सलोनी,प्रियंका मालिक आदि,को भी उपहार देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें विद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा स्व-रचित स्वागत गीत व स्व-रचित लघु नाटिका सोशल मीडिया पर आधारित,बड़े ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत कर सभी उपस्थित जनो का मन मोह लिया। अध्यक्ष संजीव भारद्वाज द्वारा बच्चो को रोज विद्यालय आने व परिश्रम कर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो को देश का भविष्य बताया।
विद्यालय को अपने घर की तरह मानते हुए स्वच्छ रखने हेतु प्रोत्साहित किया।वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह द्वारा बच्चों को बैंक की बचत योजनाओं व जीवन में छोटी-छोटी बचत के महत्व को विस्तार से बताया।साथ ही विद्यालय के शिक्षक वर्ग हेतू बैंक की अनेक उपयोगी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। विद्यालय के प्रभारी ताजवीर सिंह,क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 प्रभात कुमार तथा ग्राम प्रधान पति मुस्तक़ीम अहमद ने विद्यालय में सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम करने के लिए बैंक अध्यक्ष संजीव भारद्वाज,वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय कार्यालय से आई बैंक टीम का आभार व्यक्त किया,साथ ही सभी बच्चो,जिन्हे उनकी काबिलियत के आधार पर पुरस्कृत किया गया,उनको भविष्य में और अच्छा करने एवं अन्य छात्र-छात्राओं को अधिक लगन व परिश्रम से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
बैंक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा कम्पोजिट विद्यालय फरीदपुर काजी के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। इसी क्रम में क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर पर भी प्रबन्धक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न शाखाओं के प्रबन्धको व क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ द्वारा अध्यक्ष का स्वागत किया गया।अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि हमारा बैंक अपने ग्राहको को सभी प्रकार की मुख्य बैंकिंग सेवाये सुविधाजनक ढंग से प्रदान करने के लिये दृढ संकल्पित है।उन्होंने ग्राहक सेवा व ग्राहको को सर्वोपरि बताया व शाखा प्रबन्धकों को कड़ा संदेश दिया गया कि हमारे ग्राहक हमारे प्रांगण में आने वाले सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति है,उनको दी जाने वाली सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी को सहन नहीं किया जायेगा।
वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह ने अपने सभी प्रबन्धकों से ग्राहकों को सुविधाजनक ढंग से बैंकिंग की सभी सुविधाएँ प्रदान करने हेतु प्रतिबद्धता का वचन लिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर के वरिष्ठ प्रबन्धक दिनेश कुमार,मनदीप कौर,प्रबन्धक राजीव कुमार शर्मा,कनक कुमार रस्तोगी, अभय प्रताप सिंह,शौर्य पोखरियाल, अधिकारी रवि कुमार,रजत पवार, प्रीति शर्मा,रीतु,विनीत कुमार, प्रतिभा,नेहा भारद्वाज,चाहत मेहरा, शिखा,विनीत,आयुषी त्यागी,दिव्य खन्ना एवं शाखा प्रबन्धक आशीष पाण्डेय,अर्चित रस्तोगी,जॉन डेनिस, भारती भटनागर,निशांत कुमार, विप्लव कुमार आदि उपस्थित रहे।