Rape with SC Girl: दलित लड़की से शादी का झांसा देकर किया रेप!
Prayagraj News प्रयागराज न्यूज़ - News Watch India
Prayagraj News (प्रयागराज न्यूज़)। योगी सरकार अपराध को लेकर जीरो टालरेन्स की नीति अपना रही है, लेकिन हत्या-बलात्कार जैसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। इसी क्रम में अब दलित लड़की से शादी का झांसा रेप करने की घटना सामने आयी है।
प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव में दलित युवती को शादी का झांसा देकर राहुल यादव पर बलात्कार का आरोप लगा गया है। पीड़ित दलित युवती का कहना है कि गांव का राहुल उसका पिछले एक वर्ष से शारीरिक शोषण कर रहा था। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो राहुल यादव ने युवती को जान से मारने की धमकी दे डाली और शादी करने से इंकार कर दिया। दलित युवती डरी सहमी हुई है।
राहुल यादव युवती के परिवारजनों पर भी कई बार हमला कर चुका है। वह परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकी भी दे चुका है! युवती और युवती के पिता ने राहुल यादव के खिलाफ लिखित शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
युवती का आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक राहुल यादव के खिलाफ नवाबगंज पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है! इस पर नवाबगंज पुलिस पर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब देखने वाली बात यह है कि नवाबगंज पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कब दलित युवती को इंसाफ दिला पाती है।