ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

प्रयागराज के लोग हुए लापरवाह, गंगा घाट को बनाया शमशान घाट

प्रयागराज: जनता इस कदर लापरवाह हो गई है कि गंगा घाट को भी स्वच्छ नही रख सकते है. बता दें कि प्रयागराज के फाफामऊ गंगा घाट पर लोगों की लापरवाही देखने को मिली है. ये बहुत ही चिंताजनक हालात है कि लोग गंगा घाट को भी साफ नहीं रख सकते है.

लोग यहां इतने निडर हो गये है कि यहां पर न केवल प्रशासन के निर्देशों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है बल्कि एनजीटी के निर्देशों का भी खुला उल्लंघन हो रहा है.

शवों को नदियों में फेंकने पर लगाई जाए रोक, यूपी और बिहार को केंद्र का  निर्देश - Centre directs States to prevent dumping of dead bodies in Ganga  - AajTak

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के गंगा घाट पर एक बार फिर कोरोनाकाल जैसी तस्वीरें देखने को मिली. गंगा नदी के किनारे रेत में बड़ी तादाद में शवों को दफनाया जा रहा है. फाफामऊ घाट की ये ताजा तस्वीरों ने एक बार फिर से कोरोनाकाल की याद दिला दी है.

यहां पढे़ं- Gyanvapi Case: कोर्ट ने सर्वे टीम को रिपोर्ट फाइल करने के लिए दिया दो दिन का समय

तीर्थराज प्रयाग में पीढिय़ों से कई हिंदू परिवारों में शवों को गंगा नदी के तीरे रेती में दफनाने की परंपरा है. लेकिन गंगा के घाटों पर शवों को दफनाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) और जिला प्रशासन ने पाबंदी लगाई हुई है. इसके बावजूद परंपरा के नाम पर जिस तरह लोग इतनी लापरवाही दिखा रहे है, ये बहुत ही चिंताजनक है.

UP में कोरोनाः बारिश के बाद बढ़ा गंगा का जल स्तर, उन्नाव में रेत में दबी  लाशें नदी में लगीं उफनाने | Jansatta

फाफामऊ घाट पर हर दिन दर्जनों शवों को रेत में दफन किया जा रहा है. जिसके चलते गंगा घाट को कब्र या शमशान घाट बना दिया गया है. लोग फाफामऊ के गंगा घाट के पुल पर ऐसा करते है कई लोग पुराना फूल और भगवान की मूर्ति को भी ऐसे ही फेंक के चले जाते है और गंदगी भी फैला देते है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि लोगों की भगवान को लेकर आस्था कैसी है.

Ban On Dead Bodies Grounded At Ganga River Bank In Prayagra Ann | एबीपी  गंगा की खबर का असर, प्रयागराज में गंगा किनारे शवों को दफनाने पर लगी पाबंदी

दरअसल, मानसून आने में अब एक माह से भी कम वक्त बचा हुआ है. ऐसे में गंगा नदी के तट पर जो शव दफन किए जा रहे हैं, नदी का जलस्तर बढ़ने पर उनका गंगा में समाने का भी खतरा बना हुआ है. इससे न सिर्फ रेत में दबी लाशें गंगा में प्रवाहित होंगी, बल्कि इससे नदी भी प्रदूषित होगी. लेकिन जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम भी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. कुछ लोगों का कहना है गंगा घाट की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है और प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. और वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि अगर फाफामऊ घाट पर विद्युत शवदाह गृह और अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध हो, तो इस तरह से शवों को दफनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button