Sliderउत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Latest Headlines News Religion change UP: कृष्ण भक्ति में वृन्दावन की रुबीना बनी प्रीति, हिंदू धर्म अपनाकर प्रमोद से की शादी

Preeti became Rubina of Vrindavan in devotion to Krishna, adopted Hindu religion and married Pramod.

Latest Headlines News Religion change UP: भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में कभी मीरा बाई तो कभी रसखान सबकुछ त्याग कर सनातन धर्म के अनुयाई बन गए और फिर उनकी भक्ति में डूब गए। ऐसा ही एक मामला सामने आया है भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृन्दावन से जहां की रुबीना भी कृष्ण भक्ति में लीन हो गई और फिर उसने इस्लाम धर्म को त्यागकर सनातन धर्म अपना लिया और रुबीना से प्रीती बन गई।

बता दे कि, तीन तलाक़ पीड़िता ने इस्लाम त्याग कर हिन्दू सनातन धर्म अपनाया है। प्रेमिका ने अपने प्रेमी की खातिर अपने दो बच्चों को भी त्याग दिया। त्यागे हुए बच्चो में जो छोटा बच्चा है वो तीन साल का है और दूसरा छह साल का है। पहले मिस्ड कॉल के जरिए दोस्ती हुई फिर दोनों इंस्टाग्राम पर आये और दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। प्रेमिका ने इस्लाम धर्म को त्याग कर हिंदू धर्म में आस्था बताई और घर वापसी के रास्ते पर आ गई।

प्रमोद कश्यप, प्रीती से 8 साल छोटे हैं। उन्होंने एक दूसरे को चैट और वीडियो काल पर देखा और एक दूसरे के हो गए। प्रेमिका रुबीना को प्रेमी प्रमोद के बालों का स्टाइल भा गया। तलाक के बाद रुबीना ने अपना धर्मपरिवर्तन कर प्रीति नाम रखा लिया। पंडित के के शंकधार ने गौमूत्र और गंगा जल से रुबीना का शुद्धिकरण कराया। प्रेमिका ने हिंदू धर्म मे आस्था जताई और कहा कि मुस्लिम धर्म में महिलाओं को सम्मान नहीं दिया जाता था और साथ ही महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता था। प्रीती ने बताया कि इस्लाम धर्म में कई सारे दोष है।

बदायूं जनपद के रहने वाले प्रेमी प्रमोद और मथुरा वृंदावन की रहने वाली रुबीना का मिस्ड कॉल के जरिए प्रेम हुआ और उसके बाद दोनों की सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर आने के बाद दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। 8 साल छोटे प्रेमी प्रमोद के बालों के स्टाइल पर प्रेमिका फिदा हो गई इसके बाद उसने प्रेमी के साथ शादी करने का मन बना लिया। प्रेमिका ने अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी करके बरेली आ गई और उसने अपने प्रेमी के साथ अग्नि को साक्षी मानकर शादी कर ली। आचार्य के के शंकधार ने रुबीना को गोमूत्र और गंगाजल से शुद्धिकरण कराया उसके बाद दोनो ने सात फेरे लिए। इसके बाद वही प्रेमिका ने अपना नाम बदलकर प्रीति रख लिया।

मथुरा के वृन्दावन बांगर काशीराम कॉलोनी निवासी रूबीना ने बताया कि उनके पूर्वज मुगल आक्रमणकारियों के डर से इस्लाम के अनुयायी बन गए थे। लेकिन मैं हिंदू देवताओं में विश्वास करता हूं। मैं उसकी पूजा करता हूं। इस्लाम धर्म में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं करता। हलाला जैसी कुप्रथाएं प्रचलित हैं। मैं स्वेच्छा से घर लौट आया हूं और हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है।’

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button