Preity Zinta: राजनीति में एंट्री के सवाल पर भड़कीं प्रीति जिंटा, फिर मांगी माफी, जानिए क्या बोलीं
प्रीति जिंटा ने हाल ही में X (पूर्व ट्विटर) पर 'Ask Me Anything' सेशन रखा, जिसमें एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह राजनीति में जाएंगी या बीजेपी जॉइन करेंगी। इस सवाल से एक्ट्रेस नाराज हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया के लिए फैन से माफी भी मांगी।
Preity Zinta: राजनीति में एंट्री के सवाल पर भड़कीं प्रीति जिंटा, फिर मांगी माफी, जानिए क्या बोलींबॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा और किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा इन दिनों क्रिकेट के मैदान में अपनी टीम को चीयर करते हुए नजर आ रही हैं। लेकिन क्रिकेट से जुड़ी चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा हुआ जिसने एक्ट्रेस को झल्ला दिया। दरअसल, हाल ही में उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर ‘मुझसे कुछ भी पूछें’ सेशन रखा था, जिसमें एक फैन ने राजनीति को लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया कि प्रीति का पारा चढ़ गया।
हालांकि गुस्से में जवाब देने के बाद प्रीति को अपनी प्रतिक्रिया का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत फैन से माफी मांगते हुए दिल छू लेने वाली बात भी शेयर की। उन्होंने साफ कहा कि वो बार-बार खुद को राजनीति से जोड़ने की कोशिशों से थक चुकी हैं और उनकी निजी जिंदगी को राजनीतिक चश्मे से देखे जाने पर उन्हें दुख होता है।
राजनीति में जाने के सवाल पर भड़कीं प्रीति
‘मुझसे कुछ भी पूछें’ सेशन के दौरान एक यूजर ने प्रीति से पूछा कि क्या वो भविष्य में बीजेपी जॉइन करने वाली हैं? इस सवाल ने एक्ट्रेस को नाराज कर दिया और उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि सोशल मीडिया की यही दिक्कत है, आजकल हर कोई बिना सोचे-समझे ही दूसरों के फैसले खुद सुनाने लगा है। मैंने पहले भी कहा है और अब भी कह रही हूं, मंदिर जाना या महाकुंभ जाना, अपने होने और अपनी पहचान पर मुझे गर्व है। लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं कि मैं राजनीति में जा रही हूं।’उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे बाहर रहकर अपने देश की असली कीमत का एहसास हुआ है और बाकी लोगों की तरह मैं भी अब भारत और भारत से जुड़ी चीजों की और भी ज्यादा कद्र करती हूं।’
माफी मांगते हुए कही दिल छू लेने वाली बात
फैन के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया देने के बाद प्रीति को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा है कि मुझे खेद है अगर मेरा जवाब अचानक लगा! इस सवाल से मुझे PTSD हो गया है। आपकी स्पष्टता की सराहना करती हूं। मां बनने और विदेश में रहने के बाद मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे यह न भूलें कि वे आधे भारतीय हैं। चूंकि मेरे पति अज्ञेयवादी हैं, हम अपने बच्चों को हिंदू धर्म में बड़ा कर रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि दुख की बात है कि मुझे लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और यह सरल खुशी मेरे निर्णय को हमेशा राजनीतिक दृष्टिकोण से देखने के कारण छीन ली जा रही है। मुझे लगता है कि मुझे अपने बच्चों को उनकी जड़ों और धर्म के बारे में सिखाने पर गर्व करने के लिए बार-बार जवाब देना पड़ता है। चलो आगे बढ़ते हैं. आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं।’
7 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी
पर्सनल लाइफ से इतर वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा 7 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। वह राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी, जिसमें सनी देओल, शबाना आजमी और अली फजल भी शामिल हैं। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान ने किया है।
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा ने 2016 में जीन गुडएनफ से शादी की थी और 2021 में सरोगेसी के ज़रिए जुड़वां बच्चों जिया और जय का स्वागत किया था। अब वे एक्टिंग के साथ-साथ अपने बच्चों और रूट्स को बैलेंस करने में जुटी हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV