Political News: बीजेपी को चैन कहा ? वह हमेशा चुनावी मोड में जो रहती है ! कर्नाटक का चुनाव दस मई को ख़त्म हो जाएगा। आठ तारीख तक वहां अंतिम प्रचार होना है। खबर के मुताबिक़ पीएम मोदी सात तारीख तक वहां प्रचार करेंगे। बीजेपी के सभी नेता आठ तारीख तक दिल्ली लौट जायेंगे।
लेकिन बीजेपी के नेताओं को चैन कहाँ ?
इधर मिशन राजस्थान जो तैयार है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस किसी भी तरह से फिर से सत्ता में लौटने को बेताब है। हर दिन कोई न कोई योजना गहलोत सरकार चला रही है। जनता का मूड भी अभी कांग्रेस के साथ देखा जा रहा है लेकिन राजस्थान में बीजेपी की भी अपनी हैसियत है और फिर वहां हर पांच साल बाद सरकार बदलने की परिपाटी भी रही है। ऐसे में बीजेपी को लग रहा है कि कर्नाटक जाए तो जाए राजस्थान में उसकी वापसी जरुरी है। बता दें कि कर्नाटक में इस बार बीजेपी को भारी चुनौती मिल रही है। सभी सर्वे भी कांग्रेस के पक्ष में दिखाए गए हैं लेकिन
इसका फैसला तो 13 मई को ही होगा। कर्नाटक के बाद सभी बीजेपी नेता राजस्थान में पहुँच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री मोदी दस तारीख को राजस्थान के सिरोही में आबू रोड पर एक बड़े जन सभा को सम्बोधित करेंगे। याद रखिये दस तारीख को ही कर्नाटक में चुनाव है और पीएम मोदी राजस्थान के जरिये कर्नाटक के लिए कोई सन्देश देंगे। पीएम मोदी के बाद बीजेपी के कई और नेताओं का दौरा राजस्थान में होने जा रहा है। खबर के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान जा रहे हैं और अमित शाह भी दौरा करने को तैयार हैं। इसके साथ ही राजनाथ सिंह भी राजस्थान दौरा करने वाले हैं।
राजस्थान में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं। लेकिन बीजेपी अभी से ही राजस्थान में माहौल खड़ा करने को तैयार हैं। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी दस तारीख को सिरोही आ रहे हैं। वे यहाँ एक जान सभा को सम्बोधित करेंगे। कहा जा रहा है कि पीएम के राजस्थान आने के साथ ही चुनावी खेल शुरू हो जाएगा। खबर के मुताबिक पीएम मोदी राजस्थान में कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
बीजेपी अपने पूर्व नेता और उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह को भी मनाने का संकल्प लिया है। बताया जा रहा है कि भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि 15 मई से उनकी जन्म तिथि 23 अक्टूबर तक राज्य भर में कई कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम के जरिये बीजेपी के सभी पुराने नेताओं को एक मंच पर लाया जायेगा। इसके साथ ही जो लोग नाराज हैं उनको मनाने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि चुनाव में बीजेपी को सके। इस परइ योजना में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता राजस्थान का दौरा करते रहेंगे।