ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

प्रधानमंत्री मोदी का आज वाराणसी में दूसरा दिन, पूर्वांचल को देंगे 19,000 करोड़ की सौगात

PM Modi Varanasi: पीएम मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के 2 दिवसीय दौरे पर है. प्रधानमंत्री मोदी ने दौरे के पहले दिन द्वितीय काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम की शुरुआत किया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी जैसे ही काशी पहुंचे लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को काशी और आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Also Read: Latest Hindi News PM Modi Varanasi। News Today in Hindi

प्रधानमंत्री अपने 2 दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 25 घंटे काशी में रहेंगे. पीएम मोदी सोमवार को यानी आज दूसरे दिन विकासखंड सेवापुरी के बरकी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. 11 बजकर 30 मिंट पर एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को वाराणसी में होने वाली 37 परियोजनाओं के उद्घाटन में स्वास्थ्य व शिक्षा, सड़क व सेतु, पुलिस कल्याण, रेलवे, स्मार्ट सिटी व नगर विकास परियोजनाएं, हवाई अड्डे समेत विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में भी प्रधानमंत्री जा सकते है और मंदिर में पूजा-अर्चना भी कर सकते हैं. पीएम मोदी आज दो शहरों के बीच वाराणसी से दिल्ली चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar

पीएम मोदी काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों के लाइव प्रसाण खेल कार्यक्रमों को देखेंगे. खेल को देखने के बाद पीएम मोदी खेल विजेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे.प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली-वाराणसी पहला रूट है जिस पर 2 वन्देभारत ट्रेनें चलेंगी. पहली वन्दे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी चली थी. आज जो ट्रेन चलेगी वो ट्रेन वाराणसी से दिल्ली रूट पर चलेगी. . इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी रविवार और सोमवार दो दिवासीय वाराणसी के दौरे पर है.

Read: Uttar Pradesh News Today | उत्तर प्रदेश न्यूज़ – News Watch India

पीएम मोदी रविवार को दोपहर लगभग 3 बजे वाराणसी में रोड शो कर रहे थे. उसी समय प्रधानमंत्री के काफिले में एक इमरजेंसी एंबुलेंस निकल रही है. मिली जानकारी के मुताबित एक अधिकारी ने बताया कि नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल पहुंचने पर उनके काफिले के सामने एक एम्बुलेंस आ गई. प्रधानमंत्री ने काफिले को रोककर इमरजेंसी एंबुलेंस को रास्ता दिया. जिसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button