Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशचुनावट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

Jaunpur Political News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देश को आईएएस पीसीएस देने वाला जिला है जौनपुर

Prime Minister Narendra Modi said that Jaunpur is the district which gives IAS PCS to the country.

Jaunpur Political News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जौनपुर में एक चुनावी रैली में कहा- मोदी और योगी मिलकर आने वाले 5 साल में पूर्वांचल की तस्वीर बदलने जा रहे हैं। जौनपुर देश को आईएएस-पीसीएस देने वाला जिला है। जौनपुर में पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनेगा। इसलिए जब मैं एक्सप्रेसवे बनाता हूं तो जौनपुर के लोगों को फायदा होता है। ये पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का मजबूत हब बन रहा है। भाजपा युवाओं की अकांक्षाओं को समझती है।

जौनपुर में पीएम मोदी ने कहा – विकसित भारत का ग्रोथ इंजन पूर्वांचल होगा। ये पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का मजबूत हब (Hub) बन रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा – इससे पहले ग्रुप सी और डी की भर्तियों के लिए इंटरव्यू होते थे। लेकिन हमने राष्ट्रीय समाप्त कर लिया।

शिक्षा नीति में हमने बड़ा फैसला लिया है

मोदी ने कहा, बीजेपी युवाओं की आकांक्षाओं को समझती है। हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाया गया है। हमारी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रही है।

अब गरीब मां का बेटा डॉक्टर बनेगा। अब हमने हिंदी में पढ़ाई और हिंदी में परीक्षा का रास्ता खोल दिया है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन इसका भी विरोध करते हैं। ये लोग आपके बच्चों का उज्ज्वल भविष्य नहीं चाहते।

मोदी बोले- गठबंधन का मॉडल तुष्टिकरण

मोदी ने कहा – हम रिकॉर्ड स्तर पर आईआईटी, एम्स बना रहे हैं। इससे युवाओं को फायदा हो रहा है। भाजपा का मार्ग संतोष है, लेकिन दूसरी ओर अहंकारी गठबंधन का मॉडल तुष्टीकरण है।

इससे पहले पीएम ने आज़मगढ़ में कहा था कि, सपा-कांग्रेस दो पार्टियां हैं, लेकिन दुकान एक ही है। वे झूठ, तुष्टिकरण, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं। भारतीय गठबंधन पूरी तरह से तुष्टिकरण के दलदल में डूब चुका है।

पीएम ने कहा, ‘सपा के शीर्ष नेता हर दिन राम मंदिर को लेकर बुरी बातें कर रहे हैं। पीएम की जनसभा का असर आसपास की लोकसभा सीटों पर पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों आज़मगढ़, जौनपुर, भदोही, प्रतापगढ़ पर संतुलन साधेंगे। इन सीटों पर छठे और सातवें चरण में चुनाव होना है।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button