ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Action against Gangaster: गैंगस्टर व हेरोइन तस्कर सरफराज की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर: जिला प्रशासन द्वारा सदर कोतवाली इलाके के बहुपुरा मोहल्ले में रहने वाले गैंगेस्टर व हेरोइन तस्कर सरफराज की ढाई करोड़ की संम्पत्ति कुर्क की गयी है। जिला प्रशासन ने कुर्क की यह कार्रवाई धारा 14(1) के तहत की ही।

सीओ सिटी गौरव कुमार, नगरपालिका ईओ के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ की गई कुर्क की कार्रवाई की। सीओ सिटी का कहना था कि कुर्क संपत्ति अवैध धनार्जन से बनाई गई थी।

रविवार को जिलाधिकारी गाज़ीपुर के आदेश पर हेरोइन तस्कर और गैंगेस्टर की ढाई करोड़ की संपत्ति जिला प्रशासन ने डुगडुगी पीट कर कुर्क कर लिया है। इस दौरान मौके पर सीओ सिटी गौरव कुमार और नगरपालिका ईओ लालचंद सरोज के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ गाज़ीपुर के बड़े हेरोइन सरफराज की संपत्ति कुर्क कर लिया। इस करवाई की पुष्टि सीओ सिटी गौरव कुमार ने मौके पर की।

ये भी पढ़े… बीजेपी ने जारी की 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ घोटालों की ‘कांग्रेस फाइल्स,’ कांग्रेस नेताओं के उड़े होश !

मौके पर सीओ सिटी गौरव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बहुपुरा में तस्कर सरफराज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमें में डीएम के आदेश के क्रम में धारा 14 (1) के तहत कुर्की का आदेश जारी किया था। इस आदेश के क्रम में आज कुर्की की कार्रवाई की गई।

उन्होंने नुरूद्दीनपुरा निवासी सरफराज पुत्र मोहम्मद शमीम के द्वारा अवैध रूप में धनर्जित कर सदर कोतवाली इलाके के बहूपुरा मोहल्ले में करोड़ों की संपत्ति बनाई थी। जिसकी बाजारों कीमत ढाई करोड़ है को आज जिला प्रशासन के द्वारा कुर्क कार्रवाई की गई है

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Show More

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button