Punjab Blackout: पंजाब में अभी जारी रहेगा ब्लैकआउट, मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा ऐलान
भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनावपूर्ण स्थिति के चलते पंजाब में सुरक्षा के मद्देनज़र अब तक ब्लैकआउट जारी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल इस फैसले में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाते और पाकिस्तान की मंशा पर भरोसा नहीं किया जा सकता, तब तक ब्लैकआउट जैसी सावधानियां बरती जाएंगी।
Punjab Blackout: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनावपूर्ण स्थिति के चलते पंजाब में सुरक्षा के मद्देनज़र अब तक ब्लैकआउट जारी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल इस फैसले में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाते और पाकिस्तान की मंशा पर भरोसा नहीं किया जा सकता, तब तक ब्लैकआउट जैसी सावधानियां बरती जाएंगी।
नंगल से मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
नंगल दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पहले भी आतंकवाद और संघर्ष की पीड़ा झेल चुका है। अब राज्य सरकार किसी भी प्रकार की चूक नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। पाकिस्तान के इतिहास को देखते हुए हमें कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहिए।”
Read: Punjab School Open: पंजाब में शैक्षणिक संस्थान पुनः खुले, सोमवार 12 मई से नियमित कक्षाएं शुरू
सीजफायर के बावजूद सतर्कता बरकरार
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की बातचीत हुई है, लेकिन राज्य स्तर पर पंजाब सरकार अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही काम करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट, और अन्य सुरक्षा अभ्यास पहले की तरह ही चलते रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को किसी भी कीमत पर ढीला नहीं किया जाएगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
तीन जिलों में आज ब्लैकआऊट
पंजाब के तीन जिलों जिनमें फिरोजपुर, गुरदासपुर और पठानकोट जिला शामिल है उनमें ब्लैकआऊट होने की सूचना है। प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि लोग आज रात भी ऐहतियात के तर पर घरों की लाइटें बंद रखें और घरों से बाहर न निकले। वहीं फिरोजपुर व अमृतसर जिलों में तो कल स्कूल भी बंद रखे गए हैं ताकि कोई बड़ी घटना न घटे। वहीं गुरदासपुर में जनता के लिए हैल्पलाइन नंत 01874-266376 जारी कर दिया गया है।
अग्रिम मोर्चे पर तैयार पंजाब
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोग हमेशा से अग्रिम मोर्चे पर रहे हैं और आज भी वही जज़्बा कायम है। सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ब्लैकआउट से जहां रात के समय बिजली की खपत पर नियंत्रण रखा जा रहा है, वहीं सुरक्षा बलों को भी आवश्यक रणनीतिक समर्थन मिल रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV