‘Pushpa 2’ Paid Premiere Box Office: पेड प्रीव्यू में ‘पुष्पा 2’ की धमाकेदार कमाई, ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड टूटा या नहीं? जानें पूरी रिपोर्ट
'Pushpa 2' Paid Premiere Box Office: पेड प्रीव्यू में 'पुष्पा 2' की कमाई ने मचाया तहलका, क्या 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड टूट गया है? जानें पूरा हाल!
‘Pushpa 2’ Paid Premiere Box Office: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ आज, 5 दिसंबर को देशभर में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के पहले ही दिन से ही फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं और कई जगहों पर तो शो शुरू होने से पहले ही टिकट्स बिक चुके हैं। वहीं, मेकर्स ने फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इसके पेड प्रीव्यू का भी आयोजन किया, जिसमें फिल्म ने बंपर कमाई की है। इस पेड प्रीव्यू के टिकट की कीमत 1000 रुपये तक रखी गई थी, और इसके बावजूद थिएटरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।
‘स्त्री 2’ के रिकॉर्ड को चुनौती
इस साल 15 अगस्त को रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ ने भी पेड प्रीव्यू के जरिए शानदार कमाई की थी। ‘स्त्री 2’ ने अपने पेड प्रीव्यू में 8.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जो इस साल का सबसे बड़ा पेड प्रीव्यू कलेक्शन था। ‘स्त्री 2’ ने बाद में बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था।
हालांकि, ‘पुष्पा 2’ ने भी पेड प्रीव्यू में जबरदस्त कमाई की है और यह आंकड़ा करीब 8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, यह ‘स्त्री 2’ के पेड प्रीव्यू कलेक्शन से कुछ लाख रुपये पीछे रह गई है।
पेड प्रीव्यू कलेक्शन में टॉप फिल्में:
- स्त्री 2: 8.5 करोड़ रुपये
- पुष्पा 2: 8 करोड़ रुपये
- चेन्नई एक्सप्रेस: 6.75 करोड़ रुपये
- पद्मावत: 5 करोड़ रुपये
- 3 इडियट्स: 2.77 करोड़ रुपये
- मैदान: 2.50 करोड़ रुपये
- रॉकी हैंडसम: 1.77 करोड़ रुपये
प्री-सेल्स में भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
‘पुष्पा 2’ की कमाई की बात करें तो यह सिर्फ पेड प्रीव्यू तक सीमित नहीं है। फिल्म ने प्री-सेल्स में भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। हिंदी बेल्ट में 4 लाख टिकट पहले ही बिक चुके थे। ग्लोबल लेवल पर फिल्म ने प्री-सेल्स के जरिए 125 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसमें से भारत में ही 85 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
ओपनिंग डे पर नया इतिहास रचने की तैयारी
फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर भी जबरदस्त उत्साह है। अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड एस.एस. राजामौली की ‘आरआरआर’ (250 करोड़ रुपये) और ‘बाहुबली 2’ (230 करोड़ रुपये) के नाम है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पुष्पा 2’ पहले दिन ही 250 से 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।
दुनियाभर में 12,500 स्क्रीन पर रिलीज
‘पुष्पा 2’ दुनियाभर में 12,500 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट है। अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा: द राइज’ के बाद लगभग तीन सालों के इंतजार के बाद इस सीक्वल के साथ लौटे हैं।
फैंस की दीवानगी चरम पर
‘पुष्पा 2’ के प्रति दर्शकों की दीवानगी इस बात से भी साफ होती है कि हैदराबाद के थिएटर्स, जैसे सुष्मा थिएटर, के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा रहा। पेड प्रीव्यू के दौरान ही दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और 1000 रुपये के महंगे टिकट भी मिनटों में बिक गए।