ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

शोक जताने सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे राहुल गांधी, कहा- अमन-शांति बनाये रखना ‘आप’ के बस की बात नहीं

मानसा (पंजाब): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को शोक जताने के लिए 29 मई को मारे गये पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पैतृक घर मूसा गांव पहुंचे, जहां उन्होने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के गले गलकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या होने पर शोक व्यक्त किया। कांग्रेस नेता ने शोक संतप्त परिवार को विश्वास दिलाया कि उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

राहुल गांधी ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि पंजाब में अमन-शांति बनाये रखना ‘आप’(आम आदमी पार्टी) के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरायी हुई है और मान सरकार आम नागरिकों को छोड़ो, वीआईपी लोगों को भी सुरक्षा नहीं दिला पा रही है।

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः संदीप केकड़ा पुलिस रिमांड में खोलेगा हत्यारों के सारे राज!

राहुल गांधी के साथ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिन्द्र सिंह, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बजवा, पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी सहित कई अन्य प्रदेश स्तरीय नेता थे। राहुल गांधी के मूसा गांव आने के मद्देनजर वहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button