नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को यहां रामलीला मैदान में आयोजित मंहगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में भाग लिया। बतौर मुख्य वक्ता उन्होनें रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी देश में नफरत फैलाकर डर पैदा कर रही है। वह देश में डर और नफ़रत फैलाकर देश और समाज को बांटने का काम कर रही है।
राहुल ने बगैर नाम लिये कहा कि मोदी सरकार केवल दो उद्योगपतियों को ही लाभ पहुंचाने के लिए सारे कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि सेल, फोन और तेल के लिए सारा काम किया जा रहा है, जबकि कांग्रेस देश से नफरत मिटाकर जनता को जोड़ने का काम करती है।
यह भी पढेंः जम्मू-कश्मीर में आजाद ने कहा- आज कांग्रेस जमीन पर नहीं सिर्फ़ ट्विटर, एसएमएस कम्प्यूटर तक सीमित
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने डर फैलाकर देश को कमजोर करने का काम किया। मोदी ने 23 करोड़ लोगों को गरीब बना दिया। उन्होने कहा कि मोदी जी ने तीन कृषि कानूनों को अपने दो उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लेकर आये थे, लेकिन किसानों की एकता व शक्ति को देखकर उन्हें कानूनों को वापस लेना पड़ाछ
इस हल्ला बोल रैली में छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिस पायलेट, पार्टी महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे आदि अनेक नेताओं ने भी संबोधित किया।