ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

टेरर फंडिंग (Terror Funding) में एनआईए(NIA) के 30 जगहों पर छापेमारी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

पटना। पीएफआई (PFI) की टेरर फंडिंग(Terror Funding) मामले में बृहस्पतिवार को एनआईए(NIA) के 30 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी में (NIA) को तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें आंतकवाद व देश विरोधी कार्यों के लिए मिली धनराशि के पक्के सबूत माना जा रहा है। एनआईए ने पटना, कटिहार, दरभंगा और फुलवारी शरीफ सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है।

यह भी पढेंः बिशप पीसी सिंह के घर ईओडब्ल्यू(EOW) की छापेमारी, 1.65 करोड़ की नकदी बरामद

बता दें कि नेशनल जांच एजेसी ने कुछ समय पहले बिहार के विभिन्न स्थानों पर रहने वाले कई युवकों के खिलाफ  टेरर फंडिंग का मामला दर्ज किया था। इन आरोपियों में फुलवारी शरीफ के उर्दू मौहल्ले में रहने वाले नरुदीन जंगी, शंकरपुर के मौहम्मद मुस्तकीम, मौ. सनाउल्लाह, अतहर परवेज आदि शामिल हैं।  इस मामले में कई गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं।

एनआईए की जांच जैसे-जैसे आगे बढ रही है, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के बारे में काफी चौंकाने वाली जानकारी मिल रही हैं। एजेंसी पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर  रही है। आने समय में बिहार के आतंक माड्यूल्ड के कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button