HOLI SPECIAL TRAIN: होली के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, 28 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, आज से बुकिंग शुरू
HOLI SPECIAL TRAINS: इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी, और त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने यात्रियों को समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाने और ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 28 होली स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जिससे यात्री अपनी यात्रा की योजना पहले से बना सकें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कर सकें।
HOLI SPECIAL TRAINS: होली 2025 के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 28 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी, और इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए यात्रियों को उनकी मंजिल तक समय पर पहुंचाने के साथ-साथ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
रेलवे देश का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और इसे भारत की अर्थव्यवस्था की लाइफलाइन माना जाता है। लाखों यात्री रोजाना भारतीय रेल से सफर करते हैं क्योंकि यह अन्य परिवहन साधनों की तुलना में आर्थिक, सुविधाजनक और सुलभ है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, ताकि त्योहार के दौरान यात्रियों को टिकट बुक करने और सफर करने में किसी तरह की परेशानी न हो।
रेलवे का बड़ा ऐलान: 28 होली स्पेशल ट्रेनें होंगी संचालित
सेंट्रल रेलवे ज़ोन ने मुंबई, नागपुर, मडगांव, नांदेड़, पुणे सहित कई महत्वपूर्ण डेस्टिनेशनों के लिए विशेष ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें प्रमुख शहरों को जोड़ते हुए यात्रियों को उनके गृहनगर तक पहुंचाने में मदद करेंगी।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने सीएम मोहन यादव की तारीफ की
होली स्पेशल ट्रेनों का रूट और समय
- CSMT-नागपुर-CSMT द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (8 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 02139:
रवाना: 09, 11, 16 और 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को रात 12:20 बजे CSMT से
गंतव्य: उसी दिन 03:10 बजे नागपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02140:
रवाना: 09, 11, 16 और 18 मार्च को 10:00 बजे नागपुर से
गंतव्य: अगले दिन 01:30 बजे CSMT पहुंचेगी।
- CSMT-मडगांव-CSMT साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01151:
रवाना: 06 और 13 मार्च को रात 12:20 बजे CSMT से
गंतव्य: उसी दिन 01:30 बजे मडगांव पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01152:
रवाना: 06 और 13 मार्च को दोपहर 2:15 बजे मडगांव से
गंतव्य: अगले दिन 03:45 बजे CSMT पहुंचेगी।
- LTT-मडगांव-LTT साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
पढ़े : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देरी से पहुंचने पर पीएम मोदी ने मांगी माफी, जानें वजह
ट्रेन संख्या 01129:
रवाना: 13 और 20 मार्च को रात 10:15 बजे LTT से
गंतव्य: अगले दिन 10:30 बजे मडगांव पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01130:
रवाना: 14 और 21 मार्च को दोपहर 2:30 बजे मडगांव से
गंतव्य: अगले दिन 04:05 बजे LTT पहुंचेगी।
- LTT-हजूर साहिब नांदेड़-LTT साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01105:
रवाना: 12 और 19 मार्च को रात 12:55 बजे LTT से
गंतव्य: उसी दिन 11:00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
ट्रेन संख्या 01106:
रवाना: 12 और 19 मार्च को रात 10:30 बजे नांदेड़ से
गंतव्य: अगले दिन 04:05 बजे LTT पहुंचेगी।
- पुणे-नागपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01469:
रवाना: 11 और 18 मार्च को दोपहर 3:50 बजे पुणे से
गंतव्य: अगले दिन 06:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01470:
रवाना: 12 और 19 मार्च को सुबह 8:00 बजे नागपुर से
गंतव्य: उसी दिन 11:30 बजे रात पुणे पहुंचेगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
- पुणे-नागपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01467:
रवाना: 12 और 19 मार्च को दोपहर 3:50 बजे पुणे से
गंतव्य: अगले दिन 06:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01468:
रवाना: 13 और 20 मार्च को सुबह 8:00 बजे नागपुर से
गंतव्य: उसी दिन 11:30 बजे रात पुणे पहुंचेगी।
बुकिंग आज से शुरू, जानें कैसे करें टिकट रिजर्वेशन
रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 24 फरवरी 2025 से शुरू कर दी है। यात्री अपनी सीट बुक करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:
ऑनलाइन बुकिंग: IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
रेलवे रिजर्वेशन काउंटर: नजदीकी रेलवे स्टेशन पर स्थित कम्प्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर से टिकट बुक करा सकते हैं।
मोबाइल ऐप: IRCTC मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुकिंग संभव है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV