ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

बारिश का कहरः ताश की पत्तों की तरह भराभराकर गिरा दो मंजिल मकान

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के गोल्डन ईदगाह कॉलोनी में एक दो मंजिल का मकान ताश के पत्तों की तरह धराशाई हो गया।  मकान के गिरते समय आसपास कोई न होने पर बड़ा हादसा होने से बच गया।

बता दें पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई मकान गिर चुके हैं। इसी क्रम में मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र गोल्डन गीता कॉलोनी डिस्ट्रिक्ट 2 मंजिल का मकान ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।  गनीमत रही कि उस समय मकान के आसपास कोई नहीं था, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।

यह भी पढेंः मंत्री के भतीजे की दबंगईः साथी संग रेस्टोरेंट में हंगामा कर की तोड़फोड़

लोगों ने बताया कि यह मकान पोटला निवासी एक व्यक्ति का है। उसे रात ही सूचना दे दी गई। वह सुबह तक मकान देखने नहीं पहुंचा। पुलिस मौके पर जरुर आयी, लेकिन वह खानापूर्ति करके चली गयी।

इस मकान का कुछ हिस्सा अभी भी हवा में लटका हुआ है। वह कभी भी गिर सकता है। लेकिन उसे हटाने के लिए कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा। आरोप है कि स्थानीय प्रशासन हादसे को लेकर गंभीर नहीं है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button