ट्रेंडिंगन्यूज़

Rajpath Renamed: आखिर क्यों हुआ कर्तव्यपथ का नाम राजपथ, क्या नाम बदलकर मिट जाएगी गुलामी की निशानी ?

नई दिल्ली: राजपथ अब अपने नए नाम से जाना जाएगा. NDMC ने अपनी बैठक में इसे मंजूरी दे दी है. इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने देशवासियों को बधाई दी है. लेखी ने ये भी कहा, ‘राजपथ का नाम बदलने का फैसला मातृभूमि की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.’

दरअसल, राजपथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का 3 किलोमीटर की लंबाई वाला रास्ता है. आपको बता दें कि हर बार गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजपथ पर ही परेड निकाली जाती है. बीते कुछ समय पहले ही केंद्र की मोदी सरकार ने इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का फैसला किया था.

अभी कुछ समय पहले ही केंद्र की मोदी सरकार ने इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का फैसला किया था केंद्र सरकार के इस फैसले पर आज नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) ने बैठक में आखिरी मुहर लगाई. बैठक में नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगने के साथ ही अब राजपथ, कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें- आगरा-दिल्ली के बीच हुआ ‘वंदे भारत’ ट्रेन का ट्रायल, प्रति घंटे 180 किमी. की रफ्तार से लिखी नई इबारत

ये तीसरी बार है जब राजपथ का नाम बदला गया है, ब्रिटिश शासन में इस सड़क को किंग्सवे (Kingsway) के नाम से जाना जाता था. आजादी के बाद इसका नाम बदलकर ‘राजपथ’ कर दिया गया है. जो कि किंग्सवे का हिंदी अनुवाद है. वहीं अब इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है.  

राजपथ का नाम बदलकर उसे “कर्त्तव्य पथ” करना महज एक सड़क का नाम बदलना नहीं है. बल्कि पौने तीन सदी से भारतीयों के दिलो-दिमाग में छाई उस दासता के लबादे से मुक्ति दिलाना है जो हर भारतीय समझा करता था कि अंग्रेज उससे ज्यादा समझदार व ताकतवर है.

राजपथ का इतिहास ?  

साल 1911 में जब अंग्रेजों ने अपनी राजधानी कोलकाता से दिल्ली बनाई. इसके बाद नई राजधानी को डिजाइन करने की जिम्मेदारी एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर को दी गई. साल 1920 में राजपथ बनकर तैयार हुआ और तब इसे किंग्सवे यानी ‘राजा का रास्ता’ कहा जाना लगा.

इसके बाद साल 1905 में लंदन में जॉर्ज पंचम के पिता के सम्मान में एक नई सड़क का निर्माण हुआ जिसे किंग्सवे नाम दिया गया था. इसी के नाम पर दिल्ली में जो सड़क बनाई गई, उसका नाम भी किंग्सवे रखा गया था. जॉर्ज पंचम 1911 में दिल्ली आए थे और उन्होंने ही नई राजधानी का ऐलान भी किया था.

वहीं, आजादी के बाद इसका नाम बदल दिया गया. बाद में इसे किंग्सवे की बजाय ‘राजपथ’ का नाम दिया गया. हालांकि, ये किंग्सवे का ही हिंदी अनुवाद था. आजादी के बाद से ही 75 सालों से राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड यहां निकाली जाती है. वहीं, अब केंद्र सरकार की तरफ से इसका नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ रखा गया है.

कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

विजय चौक से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनकर तैयार हो गया है. एक दिन बाद, 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. जिन लोगों को नहीं पता उनके लिए बता दें कि इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ के दोनों ओर के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहा जाता है.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button