Ramayana First Review: रणबीर-साई की ‘रामायण’ देख मंत्रमुग्ध हुए देवेंद्र फडणवीस, बोले- “हमें गर्व है”
Ramayana First Review: रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर 'रामायण पार्ट 1' इन दिनों बॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन चुकी है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है और हाल ही में मुंबई में हुए वेव्स समिट 2025 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म की गुणवत्ता और प्रस्तुति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
Ramayana First Review: रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर ‘रामायण पार्ट 1’ इन दिनों बॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन चुकी है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है और हाल ही में मुंबई में हुए वेव्स समिट 2025 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म की गुणवत्ता और प्रस्तुति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने फिल्म को भारतीय संस्कृति का गौरव बताते हुए इसकी जमकर तारीफ की।
फडणवीस ने बताया कि वह खुद प्रधानमंत्री के साथ रामायण की शूटिंग लोकेशन पर गए थे और वहां की भव्यता व टेक्नोलॉजी देखकर आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्मों के जरिए हमें अपनी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की जरूरत है।
“हमें गर्व है कि हम दुनिया के सबसे पुराने कहानीकार हैं”
वेव्स समिट 2025 में रामायण को लेकर अपनी राय रखते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे लगता है कि हम इस दुनिया में सबसे पुराने कहानीकार हैं। हमारा म्यूजिक, नाटक और आर्ट सबसे पुराना है। हम सभी इसे बस नए तरीके से लोगों के बीच पेश करना चाहते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आप जहां रामायण की शूटिंग कर रहे हैं, मैं वहां प्रधानमंत्री के साथ गया था। वहां का दिलचस्प नजारा और क्वालिटी देखकर हैरान रह गया। मुझे लगता है कि अब हमें अपनी कहानियों को नई जनरेशन तक पहुंचाना चाहिए। मुझे भरोसा है कि आप जो भी बना रहे हैं, वह सबसे बेहतरीन होने वाला है।”
‘आदिपुरुष’ से मिली निराशा के बाद ‘रामायण’ से उम्मीदें
पिछले साल रिलीज हुई प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर दर्शकों में भारी नाराजगी देखी गई थी। धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ और कमजोर वीएफएक्स के कारण फिल्म को भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी। ऐसे में ‘रामायण पार्ट 1’ से दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।
Read More:Babil Khan: बाबिल खान के इमोशनल वीडियो पर विवाद, टीम ने कहा- गलत समझा गया
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में दमदार स्टारकास्ट
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायण पार्ट 1’ में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी देवी सीता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट और किरदारों को लेकर मेकर्स बेहद सतर्क हैं, ताकि इसकी पौराणिकता और गरिमा बनी रहे।
नमित मल्होत्रा के विजन की तारीफ
फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जो दृष्टिकोण रखा है, उसकी भी सीएम फडणवीस ने सराहना की। उनका मानना है कि टेक्नोलॉजी और आधुनिक फिल्ममेकिंग टूल्स का इस्तेमाल करके अगर हम अपनी कहानियों को वैश्विक स्तर पर पेश करें, तो यह हमारी सांस्कृतिक ताकत को दर्शाने का सबसे बेहतरीन जरिया हो सकता है।
कब रिलीज होगी ‘रामायण पार्ट 1’?
हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 2025 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिलहाल फैंस को फिल्म के टीज़र या फर्स्ट लुक का बेसब्री से इंतजार है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV