दिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

मुख्तार अब्बास नक़वी बाले- भाजपा या सरकार से नहीं देश और संसद से माफ़ी मांगें राहुल गांधी

Rampur Latest News Mukhtar Abbas Naqvi - News Watch India

Rampur Latest News रामपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में भारतीय संसद, लोकतंत्र पर दिए बयान पर “माफी भाजपा से नहीं, भारत से मांगनी है और सरकार से नहीं, संसद से मांगनी है।

नकवी सोमवार को अपने गृह नगर रामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में भारतीय संसद, लोकतंत्र पर दिए बयान निंदनीय है ।राहुल को पूरे देश और संसद से माफी मांगनी ही होगी।

पत्रकारों से बातचीत में नकवी ने कहा कि
कांग्रेस व उनके नेताओं को सामंती गुरूर, सनकी सुरूर से बाहर निकल कर देश के मूड और माहौल को समझना चाहिए और संसद, संविधान, लोकतंत्र के अपमान पर शर्मिंदगी व्यक्त करनी चाहिए।

नकवी ने कहा कि 2024 चुनाव से पहले विपक्ष का चौधरी बनने की चुलबुलाहट में संसद, संविधान, लोकतंत्र पर हमले की मूर्खतापूर्ण साजिश की सामंती सनक किसी भी लोकतंत्र में स्वीकार नहीं हैं।

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हीं बेवकूफियों ने “नॉन परफार्मिंग पार्टी को नॉन प्रोडक्टिव पप्पू” बना दिया है, जिसका पार्टी के अन्दर कोई भाव नहीं, बाहर कोई मोल नहीं।

मुख्तार अब्बास नकवी ने चुटकी लेते हुए कहा कि इस बात को कांग्रेस के लोग भी महसूस कर रहे हैं, इसी लिए “कांग्रेस में इंट्री से ज्यादा एक्जिट गेट पर लाइन बढ़ती जा रही है।”

भाजपा ने कहा कि भारत की धमक और मोदी जी की धाक को धूमिल करने की धूर्तता करने के प्रयास में ऐसे लोग खुद धूलमिल होते जा रहें हैं। ऐसे कुछ लोग अभी भी सियासत को सामन्ती विरासत का जन्म सिद्ध अधिकार माने बैठे हैं।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button