Ranthambore Tiger Attack: रणथंभौर में बाघ की दस्तक से मचा हड़कंप, होटल में घुसा टाइगर, Video Viral
राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से सटे कुतलपुरा गांव में बुधवार सुबह एक बाघ खेतों से निकलकर होटल में घुस गया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर जंगल में छोड़ा। पिछले दिनों दो लोगों की मौत के बाद टाइगर मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
Ranthambore Tiger Attack: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से सटे गांव कुतलपुरा में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक टाइगर अचानक खेतों से निकलकर गांव में आ गया और एक होटल के अंदर जा घुसा। स्थानीय लोगों ने जैसे ही बाघ को देखा, चारों ओर भगदड़ मच गई और लोग चिल्लाने लगे, “भागो-भागो टाइगर आ गया”। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस खतरनाक घटना के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई और कई घंटे की मशक्कत के बाद टाइगर को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। ग्रामीणों के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब टाइगर गांव तक पहुंचा हो, इससे पहले भी बाघ की मूवमेंट से दो लोगों की जान जा चुकी है।
Rajasthan News: राजस्थान में एक दिन में 4 जिलों में बम धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
सुबह 6 बजे खेतों से निकलकर होटल में घुसा बाघ
पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र सैनी ने जानकारी दी कि सुबह करीब 6 बजे गांव के पास बाजरे के खेतों में टाइगर को देखा गया। कुछ देर छिपे रहने के बाद वह सीधा पास के एक होटल की ओर बढ़ गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बाघ की निगरानी शुरू की गई।
होटल में घुसते ही ट्रेंकुलाइज किया गया टाइगर
कई घंटों की निगरानी के बाद जैसे ही टाइगर होटल में पहुंचा, टीम ने मोर्चा संभालते हुए उसे ट्रेंकुलाइज कर दिया। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद टाइगर को बेहोश कर रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मिला लेफ्टिनेंट कर्नल का सम्मान
लगातार दिख रहा है टाइगर मूवमेंट, दो की मौत
पिछले 27 दिनों में बाघ के हमले से दो लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग के अनुसार इन हमलों को एक ही बाघिन ने अंजाम दिया है, जिसके चलते जोन 2 और जोन 3 को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।
त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग फिर बंद
16 अप्रैल को त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन से लौटते समय एक बच्चा टाइगर का शिकार बन गया था। इसके बाद मार्ग को 9 दिनों के लिए बंद किया गया था। दोबारा खोलने के बाद जब बाघ फिर से उसी रास्ते पर नजर आया तो श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मार्ग को दोबारा बंद कर दिया गया।
गांव में डर का माहौल
लगातार टाइगर की आमद से ग्रामीणों में डर गहराता जा रहा है। लोग छतों पर जमा होकर बाघ की हरकतें देख रहे हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा रहे और किसान खेतों में जाने से डरने लगे हैं। वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं, लेकिन बार-बार हो रही घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV