Ranveer Singh Birthday Special: जब रणवीर सिंह ने दीपिका को बताया था ‘ऑसम होममेकर’, अब जन्मदिन पर वायरल हो रहा पुराना इंटरव्यू
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को आज भी बॉलीवुड का गोल्डन कपल कहा जाता है। दोनों न सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी अपने प्यार और एक-दूसरे के लिए सम्मान के चलते करोड़ों दिलों की धड़कन हैं। 6 जुलाई को रणवीर सिंह के जन्मदिन पर उनका एक पुराना इंटरव्यू एक बार फिर सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने पत्नी दीपिका को 'घरेलू' कहकर बेहद प्यारे अंदाज़ में उनकी तारीफ की थी।
Ranveer Singh Birthday Special: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे प्यारे और स्टाइलिश कपल्स में गिने जाते हैं। दोनों की जोड़ी ना सिर्फ पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के लिए प्यार, सम्मान और सपोर्ट की मिसाल पेश करती है। शादी के छह साल बाद भी, रणवीर अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते। रणवीर सिंह के जन्मदिन पर हम वापस ले चलते हैं उस खूबसूरत लम्हे की ओर, जब उन्होंने अपनी पत्नी दीपिका को ‘घरेलू’ कहकर सराहा था और उन्हें “ऑसम होममेकर” का टैग दिया था।
“दीपिका बेहद घरेलू है- रणवीर सिंह
एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने दीपिका के घरेलू स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा था, “वो बहुत घरेलू हैं। मुझे ये बहुत अच्छा लगता है। मुझे उन्हें उस रूप में देखना पसंद है, खासकर जब वो फैमिली के साथ होती हैं। वो एक कमाल की होममेकर हैं, और वो ‘घर-घर’ खेलने में बहुत खुश होती हैं (हंसते हुए)। वो मेरी जिंदगी को खूबसूरत बना देती हैं।”रणवीर का यह बयान उस वक्त खूब वायरल हुआ था, जब उन्होंने दीपिका के प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही रूपों की तारीफ करते हुए बताया कि कैसे वो एक परफेक्ट पार्टनर हैं।
Border 2 Song: सनी देओल ने शेयर की BTS फोटो, ‘बॉर्डर 2 की तीसरी शेड्यूल शूटिंग NDA में हुई शुरू
“सुबह उठकर जब उन्हें देखता हूं तो यकीन नहीं होता…”
रणवीर सिंह ने यह भी साझा किया कि दीपिका के साथ सुबह उठना आज भी उनके लिए किसी सपने जैसा लगता है।
“ये अब भी बहुत सुर्रियल है। नजर न लगे मेरी बेबी को। वो इतनी खूबसूरत हैं। जब वो सोती हैं, जब उठती हैं, दिन के बीच में भी… हर वक्त वो खूबसूरत लगती हैं। जब मैं सुबह उठकर उन्हें देखता हूं तो विश्वास नहीं होता कि मैं उनसे शादीशुदा हूं। ये एहसास अद्भुत है।”
“अब मैं अकेला नहीं हूं, हम साथ हैं”
रणवीर ने अपनी जिंदगी में आए इस बड़े बदलाव के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि कैसे अकेले रहने के सालों बाद अब दीपिका के साथ एक साझा जीवन जीना उनके लिए कितना सुकूनदायक है। “कई सालों तक मैं अकेला रहा। अब जब मैं किसी के साथ अपनी ज़िंदगी और स्पेस साझा कर रहा हूं, तो ये बेहद खास है। हम काम में व्यस्त रहते हैं, लेकिन यह बात कि हम एक-दूसरे के साथ उठते हैं, दिन की शुरुआत करते हैं – यही सबसे सुंदर बात है।”
प्रोफेशनल फ्रंट पर बिजी हैं रणवीर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह आखिरी बार रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में एसीपी संग्राम भालेराव के रोल में नजर आए थे। अब वो फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ और आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ में दिखाई देंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV