बलात्कारः दलित किशोरियों से रेप के आरोपी दो सिपाही गिरफ्तार, फरार दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट
थाना पिहानी के जहानीखेड़ा में14 अप्रैल 2022 की हुई थी । यहां एक ढाबा मालिक की दो नाबालिग बेटियों के साथ दो सिपाहियों व एक दरोगा ने रेप किया था। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़िताओं के परिजनों के कोर्ट की शरण ली थी। अदालत के आदेश पर सिपाहियों मनोज सिंह, प्रियांशु व संजय सिंह दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।
हरदोई। दलित किशोरवय दो सगी बहनों से बलात्कार के मामले में दो सिपाही गिरफ्तार किये गये हैं। इस मामले के आरोपी दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये गये हैं। हरदोई पुलिस ने यह जानकारी हाईकोर्ट लखनऊ बेंच को दी है।
थाना पिहानी के जहानीखेड़ा में14 अप्रैल 2022 की हुई थी । यहां एक ढाबा मालिक की दो नाबालिग बेटियों के साथ दो सिपाहियों व एक दरोगा ने रेप किया था। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़िताओं के परिजनों के कोर्ट की शरण ली थी। अदालत के आदेश पर सिपाहियों मनोज सिंह, प्रियांशु व संजय सिंह दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी।
यह भी पढेंः Rajnath Singh: राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान से जल्द वापस लेगें POK
इस पर पीड़ित पक्ष ने रेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हाई कोर्ट से गुहार लगायी थी। हाई कोर्ट की लखनऊ बैंच ने हरदोई के पुलिस अधीक्षक से इस केस की प्रगति रिपोर्ट मांगी थी। इस पर पुलिस को सिपाहियों को गिरफ्तार करना पड़ा। जबकि दरोगा संजय सिंह अभी भी फरार है।
हरदोई पुलिस ने हाई कोर्ट की लखनऊ बैंच में दोनों आरोपियों सिपाहियों मनोज सिंह, प्रियांशु की गिरफ्तारी की जानकारी दी। फरार दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये गये हैं।