Maharajganj: जिले में एक गांव में बंद पड़े मदरसे में एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने ही समुदाय की 8 वर्ष कीबच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी गांव से भागने की तैयारी में था, लेकिन इसस पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
दुष्कर्म की यह घटना महाराजगंज जिले में सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई, जहां एक बंद पड़े मदरसे में एक 50 वर्षीय व्यक्ति बहाने से मदरसे में 8 वर्ष की बच्ची को ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। दुष्कर्म की शिकार बच्ची खून से लथपथ रोते हुए किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया।
ये भी पढ़ें : Bareilly: मोहर्रम में जुलूस निकलने के दौरान पथराव, पुलिस ने पाया स्थिति पर काबू
सीओ नौतनवा अनुज सिंह का कहना है कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 8 साल की बच्ची जब अपने घर से रुपए लेकर दुकान पर सामान लेने जा रही थी तो रास्ते में एक अधेड़ ने बच्ची को ₹20 दिए और बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि उसने बंद पड़े मदरसे में बच्ची को एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई, तो आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया। सीओ नौतनवा का दावा है कि बाद में उसे गिरफ्तार लिया गया।