क्राइमदिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

RBI Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों के बाद अब RBI को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए दी गई धमकी

दिल्ली की स्कूलों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल गुरुवार दोपहर को आया था। दिल्ली पुलिस ने धमकी भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

RBI Bomb Threat: दिल्ली में भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) को रूसी भाषा में बम की धमकी वाला ईमेल भेजा गया। पिछले 30 दिनों में यह तीसरी ऐसी धमकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। लश्कर-ए-तैयबा के कथित ‘CEO’ ने पिछले महीने RBI की ग्राहक सेवा को भी धमकी दी थी।

दिल्ली की स्कूलों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल गुरुवार दोपहर को आया था। दिल्ली पुलिस ने धमकी भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि बीते 30 दिनों में बम की धमकी से जुड़ा यह तीसरा मामला है। ईमेल रूसी भाषा में आया था। अज्ञात आरोपी के खिलाफ माता रमाबाई मार्ग (MRI मार्ग) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एक साल में दो बार मिल चुकीं धमकियां


पिछले महीने भी RBI के ग्राहक सेवा केंद्र को इसी तरह की धमकी भेजी गई थी। मुंबई के ग्राहक सेवा केंद्र को एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने लश्कर-ए-तैयबा के ‘CEO’ का नाम बताया था। पिछले साल 23 दिसंबर को भी RBI को बम की धमकी भरा ईमेल मिला था। इस ईमेल में तत्कालीन गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) के इस्तीफे की मांग की गई थी।

दिल्ली की स्कूलों को फिर मिली धमकी


पिछले साल 23 दिसंबर को आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजा गया था। इस ईमेल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) और तत्कालीन गवर्नर शक्तिकांत दास के इस्तीफे की मांग की गई थी। शुक्रवार सुबह बम की धमकी के कारण दिल्ली के छह स्कूलों में पढ़ाई रोक दी गई। शुक्रवार को दोपहर 12:54 बजे स्कूलों को यह धमकी मिली और अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल न भेजने का आग्रह किया गया।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button