ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

RBI Monetary Policy :RBI ने किया रेपो रेट में बदलाव, होम लोन होगा मंहगा

नई दिल्ली: (RBI Monetary Policy) भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने शुक्रवार को रेपो दर में 50bps की वृद्धि की। RBI ने रेपो रेट बढ़ाने के पीछे का कारण मंहगाई को कम करना बताया है। ताकि इसे महामारी के पहले वाले स्तर पर ले जाया जा सके। साथ ही RBI ने अब, स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) को समायोजित कर 5.15 प्रतिशत कर दिया गया है।

ये भी पढ़े- पूर्वांचल के बाहुबली Mukhtar Ansari के पत्नी की 50 लाख की अवैध जमीन ज़ब्त, गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रुपये की अस्थिरता को कंट्रोल करने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार(FBI) में गिरावट के बावजूद, भारत का (India’s Reserves Remain Fourth Largest Globally) रिजर्व वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा है। वहीं महंगाइ दर (inflation) FY23) मुद्रास्फीति 6.7 प्रतिशत पर देखी गई जो Q2 7.1 प्रतिशत पर -और Q3 6.4 प्रतिशत पर -Q4 5.8 प्रतिशत पर -Q1 FY24 5 प्रतिशत पर है।

Pramod Sharma

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button