Reels Crazy: रील बनाने वालों को नहीं किसी कानूनी कार्रवाई का खौफ़, NH-9 पर फिर की स्टंटबाजी
स्टंटबाजी का अब जो नया वीडियो सामने आया है, उसने दर्जन भर युवा गाज़ियाबाद की सड़कों पर एक साथ कई गाड़ियों में सवार हैं। कारों के इस काफिले में शामिल युवक बेखौफ़ होकर हुड़दंग कर रहे हैं। इससे वे अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल ही रहे हैं। इस वीडियो के थाना विजयनगर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 की बतायी जा रही है।
गाज़ियाबाद। रील बनाने वालों पर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार कानूनी कार्रवाई किये जाने के बावजूद शहर में रील बनाने वालों की चाह (Reels Crazy) में कोई कमी नज़र नहीं आ रही है। उनके रील बनाने के शौक पर किसी भी कानूनी कार्रवाई का खौफ़ बेअसर हो रहा है।
महानगर में हुड़दंग करने वाले युवकों की NH-9 (राष्ट्रीय मार्ग) अब बनाया गया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों में बेलगाम हुड़दंगी सड़कों पर मौत को दावत देते नजर आ रहै हैं। ऐसा लगता है कि कि उन्हें कानून का डर है। इसलिए ही वे बेख़ौफ़ होकर कारों पर खड़े होकर स्टंट करते दिख रहे हैं।
यह कहना गलत न होगा कि गाज़ियाबाद के युवाओं में रील बनाने का शौक कुछ ज्यादा ही है। यह वजह है कि वे रील की चाह में क़ानून को ताख पर रखकर बेख़ौफ़ तरीके से स्टंट करते है। ऐसे युवक अपनी जान को खतरा पैदा करने के साथ ही सड़कों पर दूसरे लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं।
स्टंटबाजी का अब जो नया वीडियो सामने आया है, उसने दर्जन भर युवा गाज़ियाबाद की सड़कों पर एक साथ कई गाड़ियों में सवार हैं। कारों के इस काफिले में शामिल युवक बेखौफ़ होकर हुड़दंग कर रहे हैं। इससे वे अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल ही रहे हैं। इस वीडियो के थाना विजयनगर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 की बतायी जा रही है।
यह भी पढेंः Umesh Pal Murder Case: अब ED नेस्तनाबूद करेगी अतीक व करीबियों का अरबों का आर्थिक साम्राज्य !
वीडियो में नज़र आ रहा युवक थाना इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर,4 का रहने वाला विक्की पंडित बनाया गया है। वह अपने साथियों के साथ बादशाही करता नज़र आ रहा है। इन हुड़दंगियों का आंतक जोरों पर है।अब देखना होगा कि इस वायरल वीडियो पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
स्टंटबाजों पर शिकंजा कसने का दावा करने वाली गाज़ियाबाद पुलिस यूं तो बड़े-बड़े दावे करती है, मगर सच्चाई यह है कि ऐसे हुड़दंगियों पर गाजियाबाद पुलिस नाकाम ही साबित हो रही है। ताजा वीडियो गाज़ियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के NH9 में बनाया गया है।