रांची। प्रवर्तन निदेशालय(ED) के अधिकारियों ने बुधवार की देर रात झारखंड(Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) के करीबी प्रेम प्रकाश(Prem Prakash) को गिरफ्तार कर लिया। प्रेम प्रकाश को ईडी ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। बुधवार को ईडी ने अवैध खनन मामले में की छापेमारी(Raid) के दौरान इनके रांची के ठिकाने से ईडी ने दो एके-47 राइफल(AK-47 Rifles) दो मैगजीन व 60 कारतूस बरामद किये थे।
प्रेम प्रकाश सीएम हेमंत सोरेन के बहुत करीबी व विश्वनीय लोगों में से एक हैं। प्रदेश में प्रेम प्रकाश की हर छोटे-बड़े निर्णय और ट्रांसफर-पोस्टिंग में खूब चलती थी। ईडी ने बुधवार को ईडी ने अवैध खनन मामले में इनके रांची के ठिकाने सहित उनसे जुड़े 17 स्थानों पर छापेमारी की थी। ईडी को उनके एक आवास से ईडी ने दो एके-47 राइफल दो मैगजीन व 60 कारतूस बरामद हुई थी। इसके बारे में रांची पुलिस ने ये राइफलें अपने दो जवानों के होने की बात कही थी।
यह भी पढेंःनीतीश सरकार ने सदन में बहुमत सिद्ध किया, सीएम बोले-महागठबंधन मिलकर बेहतर काम करेगा
रांची पुलिस(Ranchi Police) का कहना है कि बरसात होने के कारण दो सिपाही उन हथियारों को वहां अलमारी में रखकर आये थे और सुबह जब वहां अपने सरकारी असलहें लेने गये तो वहां ईडी की छापेमारी चल रही थी। इस मामले में संबंधित दोनों सिपाहियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच किये जाने की बात कही है। उधर ईडी प्रेम प्रकाश में मनी लॉड्रिंग के मामले में पूछताछ कर रही है।