ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स शादी के बंधन में बंधे, कपल का रॉयल लुक हो रहा वायरल

नई दिल्ली: इतने समय से जिस कपल की शादी का बज़ बना हुआ था आज वो कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। ये और कोई नही फुकरे कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha-Ali Fazal Wedding) हैं। इनकी शादी को इंतज़ार फैंस बहुत लंबे समय से कर रहे थे और आखिरकार आज वो पल आ गया। शादी का फंक्शन शुरू होते ही कपल की फोटो और वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं। बता दें अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी के सभी प्री-वेडिंग फंक्शन दिल्ली में सेलिब्रेट हुए हैं और शादी उनके कर्मो की भूमि मुम्बई मे होगी।

रायल लुक में नज़र आए कपल

4 अक्टूबर 2022 यानी आज अली फज़ल ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ऋचा और अली (Richa Chadha-Ali Fazal Wedding) वेडिंग लुक में बेहद प्यारे दिख रहे हैं। दोनों ने अपनी शादी के लिए बेहद ही खूबसूरत आइवरी रंग के आउटफिट को चुना है। अली ‘मर्द अनारकली’ पहने नजर आ रहे हैं, जिस पर चिकनकारी का काम किया गया है। उनके लंबे-चौड़े कद पर ये अनारकली काफी जंच रहा है।

वहीं, ऋचा ने पूरी तरह से एलिगेंट लुक अपनाया हुआ है। आइवरी शरारा पहने ऋचा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने दुपट्टे को सलीके से स्टाइल किया हुआ है। ऋचा ने अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी से कंप्लीट किया है। हैवी नेकपीस, नथ और स्टेटमेंट पासा व हाथों में कड़े उनके लुक को क्लासी और एलिगेंट बनाने का काम कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, ”एक दौर हम भी हैं, एक सिलसिला तुम भी हो।”

यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty Ashtami Puja: कन्या पूजन में बेटी का पैर धोते नज़र आए Raj Kundra, शिल्पा ने भी घर में आईं नन्ही कन्याओं को लगाया भोग

शादी में जमकर थिरकें Richa और Ali

2 अक्टूबर को कपल ने अपने हल्दी और संगीत की भी तस्वीरें भी शेयर की थीं। इसमें कपल अपनी हल्दी में गुलाब के फूलों से नहाते दिखें। इनमें से एक फोटो अली और ऋचा स्टेज पर डांस के मूड में दिख रहे हैं और तीन अन्य तस्वीरों में दोनों ‘फूलों की हल्दी’ का आनंद ले रहे हैं।

एक फोटो में ऋचा अपने हाथों में मेहंदी लगवाती दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ”क्योंकि प्यार ही तो है, जो हर जगह है।” 

ऋचा और अली अपने संगीत में भी जमकर नाचें। उन्होने संगीत में अपने सबसे पहली फिल्म फुकरे के गाने अंबरसरियां पर डांस किया।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button