Rocky Jaiswal: क्या भारत तेरी भी मां नहीं? पहलगाम आतंकी हमले पर हिना खान के बॉयफ्रेंड का छलका दर्द, शेयर की भावुक कविता
Rocky Jaiswal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है। इस दर्दनाक हमले में 28 बेगुनाह लोगों की जान चली गई, जिसके बाद देशभर में गुस्से और आक्रोश की लहर दौड़ गई। आम लोगों से लेकर सिलेब्रिटीज तक सभी इस घटना की निंदा कर रहे हैं।
Rocky Jaiswal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है। इस दर्दनाक हमले में 28 बेगुनाह लोगों की जान चली गई, जिसके बाद देशभर में गुस्से और आक्रोश की लहर दौड़ गई। आम लोगों से लेकर सिलेब्रिटीज तक सभी इस घटना की निंदा कर रहे हैं। इस बीच, टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बॉयफ्रेंड और निर्माता रॉकी जायसवाल की एक भावुक कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
रॉकी की इस कविता में न सिर्फ आक्रोश है, बल्कि देश की एकता और भाईचारे की गूंज भी सुनाई देती है। उन्होंने अपनी बात एक बेहद संवेदनशील अंदाज़ में कही है, जो लोगों के दिलों को छू रही है।
Read More: Bollywood News Update: सुनीता आहुजा ने तोड़ी चुप्पी, गोविंदा से तलाक की खबरों पर दिया करारा जवाब
‘औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा…’
रॉकी जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर जो कविता पोस्ट की, उसकी शुरुआत इन पंक्तियों से की है,-
‘भाई, औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा है,
फिर पूर्वजों को क्यों भुलाकर भाई, भाई को काटे जाता है?
क्यों कातिल और लुटेरों को, तू मान कर अपना माजी?
जला रहा है फूलों को, और माली को दफनाता है.’
रॉकी ने इस कविता के जरिए कट्टरता, नफरत और इतिहास को धर्म की दीवार में बांटने वालों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि एक आयत पढ़कर कोई अपना इतिहास कैसे भूल सकता है?
‘मैं पूज रहा पत्थर को, तू भी तो चूमे काबा को’
कविता में रॉकी ने आगे लिखा है,
“माना मैं पूज रहा पत्थर को, तू भी तो चूमे काबा को,
पर एक नहीं हैं हम दोनों, ये कौन तुझे सिखाता है?
गांधार में बदला, सिंध में बदला, तू बदला पंजाब मेवाड़ में.
तू बदल गया भाई, इंसान नहीं अब, जो पुरखों को भुलाता है!”
उन्होंने धर्म के नाम पर बंटते समाज की मानसिकता पर तीखा प्रहार किया है और एकता की पुकार दी है।
‘क्या भारत तेरी भी मां नहीं है?’
रॉकी की कविता के अंतिम हिस्से ने खासा असर डाला है. लास्ट में लिखा है, “ये बता क्या भारत तेरी भी मां नहीं है,
क्या हिंद तेरा सगा नहीं है?
“जब एक लहू है दोनों का, क्यों घाव मुझे लगता है?
चल क्यों न फिर तू और मैं, हों एक और जोड़ें टुकड़ों को.
एक नया हिंद बनाने को, तेरा ये भाई बुलाता है!”
यह कविता एक भावुक अपील है, जो धर्म, राजनीति और नफरत से ऊपर उठकर देश को जोड़ने की बात करती है।
हिना खान ने जताई शर्म और मांगी माफी
रॉकी से पहले हिना खान ने भी इस हमले को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, “एक मुसलमान के तौर पर मैं अपने हिंदू साथियों से माफी मांगती हूं। जिन लोगों ने ऐसा किया वो इंसान नहीं हैं। मैं कुछ मुसलमानों के इस काम की वजह से शर्मिंदा हूं।” उन्होंने आगे कहा कि हम सभी लोग जो भारत को अपना घर और मातृभूमि कहते हैं, अगर हम लोग आपस में लड़ते रहे तो फिर हम वही करेंगे, जो वो लोग हमसे चाहते हैं। हम भारतीयों को ऐसा होने नहीं देना है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
रॉकी जायसवाल की इस कविता को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है। कई लोग उनकी कविता को “सच का आईना” कह रहे हैं तो कोई इसे “समाज के लिए आईना दिखाने वाली पंक्तियां” बता रहे हैं। उनकी कविता को देश की मौजूदा परिस्थिति पर एक मजबूत संदेश माना जा रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV