Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए किया ऐलान
Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 38 साल के रोहित ने यह जानकारी बुधवार, 7 मई को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी। उन्होंने कहा कि वह अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे, लेकिन वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे।
Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 38 साल के रोहित ने यह जानकारी बुधवार, 7 मई को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी। उन्होंने कहा कि वह अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे, लेकिन वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे। रोहित ने अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं।
देश के लिए व्हाइट जर्सी में खेलना सम्मान की बात रही। सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। अब वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा।” यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिनों में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है। माना जा रहा है कि सिलेक्टर्स पहले ही नए टेस्ट कप्तान की तलाश में थे।
फॉर्म में गिरावट बना वजह
2024-25 के घरेलू सीजन में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को घर में ही 0-3 से हार मिली और फिर ऑस्ट्रेलिया से भी भारत 1-3 से सीरीज हार गया। रोहित का खुद का बल्ला भी खामोश रहा। उन्होंने पूरे सीजन में सिर्फ 164 रन बनाए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान तो रोहित खुद को प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर चुके थे।
टीम में कप्तानी को लेकर असमंजस
सूत्रों के मुताबिक, चयन समिति इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित को कप्तान बनाए रखने को लेकर आश्वस्त नहीं थी। उनकी उम्र और फॉर्म को देखते हुए यह फैसला लिया गया कि टीम को नया कप्तान दिया जाए। ऐसे में रोहित ने खुद ही टेस्ट से हटने का फैसला किया। अब जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और शुभमन गिल में से किसी एक को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया जा सकता है।
रोहित का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में 4,301 रन बनाए और 12 शतक लगाए। उन्होंने 25 टेस्ट में भारत की कप्तानी की, जिनमें से 12 में जीत और 9 में हार मिली।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV