उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Rail Police Force DDU की कार्रवाईः चंदौली में 1.40 लाख के रेल टिकटों के साथ दलाल गिरफ्तार

पकड़ा गया आरोपी शाहिद खान कई महीनों से टिकट दलाली के काम में शामिल था। अब तक वह हजारों यात्रियो को फर्जी टिकट बेचकर रेलवे विभाग को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है। शाहिद के पास के 1.40 लाख के टिकट, लैपटॉप, मोबाइल फोन ,प्रिंटर कई यूजर आईडी बरामद हुई हैं।

चंदौली। Rail Police Force DDU ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। डीडीयू रेलवे पुलिस बल (RPF) ने तत्काल टिकटों की दलाली करने वाले युवक को गिरफ्तार किया  है। उसके पास पर्सनल आईडी से बनाये गये 1 लाख 40 हजार रुपये के टिकट बरामद किये हैं। वह अवैध तरीके से पांच पर्सनल आईडी के टिकट बनाकर उन्हें ऊंची कीमत पर बेचता था।

Rail Police Force डीडीयू पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दलाल का नाम शाहिद खान है। वह कोतवाली सकलडीहा के गांव में नौरंगाबाद में दुकान चलाता था। शाहिद तत्काल टिकट के नाम पर  IRCTC के फर्जी आईडी से टिकट बना कर यात्रियों को चूना लगाता था। उसे एक सूचना के आधार पर उसके गांव नौरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया।  

यह भी पढेंः जौलीग्रांट एयरपोर्टः देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सैटेलाइट फोन बरामद, रुसी नागरिक हिरासत में

पकड़ा गया आरोपी शाहिद खान कई महीनों से टिकट दलाली के काम में शामिल था। अब तक वह हजारों यात्रियो को फर्जी टिकट बेचकर रेलवे विभाग को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है। शाहिद के पास के 1.40 लाख के टिकट, लैपटॉप, मोबाइल फोन ,प्रिंटर कई यूजर आईडी बरामद हुई हैं। Rail Police Force (RPF) ने उसके खिलाफ मुकदमा कायम करके जेल भेज रही है। आरोपी से बरामद हुई यूजर आईडी की भी जांच करायी जा रही है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button