RSS Plan On Delhi Election: डोर टू डोर कैंपेन, 2 लाख मीटिंग…दिल्ली चुनाव को लेकर RSS ने तैयार किया बड़ा प्लान
RSS दिल्ली को लेकर विशेष योजना बना रही है. संघ इस बार दिल्ली के घर घर पहुंचने के लिए डोर टू डोर कैंपेन चला सकती है. इस मुहिम में लगभग 13000 से अधिक बूथों तक पहुंचने का प्लान है. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि संघ इस बार दो लाख से अधिक दिल्ली में मीटिंग भी कर सकती है.
RSS Plan On Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए आरएसएस एक खास रणनीति बना रहा है। दिल्ली के हर घर तक पहुंचना इस रणनीति का मुख्य लक्ष्य है। यही रणनीति आरएसएस ने महाराष्ट्र और हरियाणा में भी अपनाई थी।
पढ़े: 2100 की फर्जी योजना पर फंसे केजरीवाल ,आप के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तैयारी में आरएसएस अपनी बड़ी योजना पर काम कर रहा है। आरएसएस महाराष्ट्र और हरियाणा को ध्यान में रखकर चुनावी रणनीति बना रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली में उम्मीदवारों के चयन और प्रचार अभियान चलाने की योजना बनाने के लिए कुछ दिन पहले भाजपा और आरएसएस की दिल्ली में बैठक हुई थी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
RSS बना रही दिल्ली को लेकर मेगा प्लान
जानकारी के अनुसार RSS दिल्ली को लेकर विशेष योजना बना रही है. इस बार संघ डोर-टू-डोर अभियान चलाकर दिल्ली के हर घर तक पहुंच सकता है। इस पहल का लक्ष्य 13,000 से अधिक बूथों तक पहुंचना है। इसके अलावा, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संघ इस बार दिल्ली में दो लाख से ज़्यादा सभाएं आयोजित कर सकेगा। इस बार भाजपा दिल्लीवासियों में राष्ट्रवाद के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश कर रही है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
आरएसएस ने इसी रणनीति पर किया था हरियाणा और महाराष्ट्र में काम
महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों में आरएसएस ने जिस दृष्टिकोण पर काम किया, उसका नतीजा हम सबने देखा। भाजपा और आरएसएस का मानना है कि अगर इस योजना को प्राथमिकता दी गई तो 28 साल बाद दिल्ली में सरकार बन सकती है। संघ-भाजपा समन्वय बैठक में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा और संगठन मंत्री बीएल संतोष शामिल हुए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV