Latest Entertainment News Update: ओरी के वैष्णो देवी के पास शराब पीने पर हंगामा, क्या कहा होटल एसोसिएशन अध्यक्ष ने?
जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी का मंदिर है। ऐसे में उस इलाके में शराब और नॉनवेज खाने पर प्रतिबंध है। इस प्रतिबंध के बावजूद ओरी पर आरोप है कि उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां एक होटल में शराब पी। अब इस मामले में कटरा होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने बयान दिया है।
Latest Entertainment News Update: सोशल मीडिया स्टार और इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी और उनके कुछ दोस्त हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित एक होटल में शराब पीने को लेकर विवादों में आ गए थे। कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर के पास शराब और नॉनवेज का सेवन प्रतिबंधित है। ऐसे में उस पवित्र स्थल के पास शराब पीने को लेकर ओरी और उनके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब इस मामले में कटरा होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उस इलाके में शराब प्रतिबंधित है।
पढ़े : वैष्णो देवी के पास ओरी ने पी शराब, एफआईआर दर्ज, पुलिस ने कहा – होगी सख्त कार्रवाई होगी
कटरा है बहुत ही धार्मिक स्थल – राकेश वजीर
राकेश वजीर ने कहा, “कटरा बहुत ही धार्मिक स्थल है और कटरा में शराब और मांस का सेवन प्रतिबंधित है। हमें होटल के बारे में पता चला कि कुछ लोग वहां शराब पी रहे हैं। इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में की। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह शिकायत किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि होटल वालों ने की है। यहां जो चीजें प्रतिबंधित नहीं हैं, जैसे लहसुन और प्याज प्रतिबंधित नहीं हैं। लेकिन हम उनका उपयोग नहीं करते हैं ताकि धार्मिक आस्था बनी रहे और यहां आने वाले लोगों में एक अच्छा संदेश जाए।”
ये भी पढ़े : चाहे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई…. हर धर्म की रस्मों से पाल रही हैं बेटी, बोलीं- मैं किसी चीज में अविश्वास नहीं करती
लोगो को रखना चाहिए इस बात का ध्यान
वजीर कहते हैं, “हरिद्वार, तिरुपति या कटरा जाने वाले सभी लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे यहां शराब का सेवन न करें। क्योंकि इससे माहौल खराब होता है। जहां तक होटल मालिकों की बात है तो हमें तब तक पता नहीं चलता कि कमरे के अंदर कोई व्यक्ति क्या करता है, जब तक हम अगले दिन कमरा नहीं खोलते। जब हम कमरा खोलते हैं और हमें संदेह होता है, तो हम शिकायत भी करते हैं।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इन लोगों के खिलाफ एफआईआर
कटरा में होटल के अंदर शराब पीने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 15 मार्च को एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में ओरी, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, ऋतिक सिंह, ऋषि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जमस्किना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
#VaishnoDevi Is Not Your Picnic Spot..
— Battkot 🇮🇳 (@Batt_Kot) March 17, 2025
An FIR has been registered against joker #Orry & eight others for allegedly consuming alcohol at Mata #Vaishnodevi.#Katra is not a tourist place but our religious place. #ArrestOrry#Orry #VaishnoDevi pic.twitter.com/xlEvlzNaNj
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, ओरी और उसके दोस्तों को बताया गया था कि माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल होने के कारण कॉटेज सुइट में शराब और मांसाहार वर्जित है। इसके बावजूद उन्होंने शराब पी और सलाह का पालन नहीं किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने दोषियों को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं, ताकि धार्मिक स्थलों पर नशे या शराब की ऐसी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त न करने का उदाहरण पेश किया जा सके।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV