रन फॉर हार्ट हाफ मैराथनः रन फॉर हार्ट के लिए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने भी लगाई दौड़
इस हाफ मैराथन में दो हजार से अधिक लोग सुबह 5:45 से 21 किलोमीटर से लेकर 5 किलोमीटर तक दौड़े। यशोदा हाफ मैराथन 2022 यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी से शुरू होकर एलिवेटेड पर भी पहुंची और वापस यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी पर ही खत्म हुई।
गाजियाबाद। कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल ने रविवार की सुबह रन फॉर हार्ट हाफ मैराथन का आयोजन किया। इसमें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने भी हिस्सा लिया।
रविवार तड़के केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और हजारों की संख्या में लोग रन फॉर हार्ट के लिए दौड़ते हुए नजर आए। इस दौरान यशोदा अस्पताल के स्वामी पीएन अरोड़ा भी मौजूद रहे। इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र गुजरात और राजस्थान से भी लोग पहुंचे थे।
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि इसके कार्यक्रम का मकसद का एक संदेश देना है। उन्होने कहा कि दौड़ के माध्यम से यही संदेश देना है कि आपको अपना दिल फिट रखना है। जिससे आप फिट रह सके। दौड़ने से हार्ट की पंपिंग अच्छी रहती है और हार्ट आपका ठीक के काम करता रहते, जिससे आप हमेशा स्वस्थ रहें।
यह भी पढेंः उत्तराखंड मुख्यमंत्रीः धामी दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ पहुंचे, जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी समस्याएं
इस हाफ मैराथन में दो हजार से अधिक लोग सुबह 5:45 से 21 किलोमीटर से लेकर 5 किलोमीटर तक दौड़े। यशोदा हाफ मैराथन 2022 यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी से शुरू होकर एलिवेटेड पर भी पहुंची और वापस यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी पर ही खत्म हुई।
इससे पहले हाफ मैराथन का फ्लैग ऑफ सुबह 5:45 पर यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया।