Russia-Ukraine War: नहीं रुक रहा रूस का आक्रमण, यूक्रेन के गांव में की बमबारी, कई लोग मरे
नई दिल्ली: रूस यूक्रेन के बीच युद्ध के 2 महीने बाद भी दोनों के बीच तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. इसी बीच पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क में एक स्कूल पर रूसी सेना ने बमबारी की है. यह हमला बहुत ही खतरनाक था. लुहांस्क के गर्वनर सेरही हैदेस ने हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर दी है.
रूस लगातार यूक्रेन के कई इलाकों पर हमले कर रहा है. वहां के लोगों के जिंदगी दहल-सी गई है. यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में रूस और यूक्रेन की सेनाओं में भीषण जंग जारी है. वहीं पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क के बिलोहोरविका गांव में एक स्कूल पर भारी बमबारी हुई है.
रूसी सैनिकों ने जिस स्कूल को निशाना बनाया, उस स्कूल में आम नागरिकों ने शरण ली थी. बमबारी इतनी भयावह था कि उससे पूरा स्कूल तबाह हो गया. और 60 लोगों के मारे जाने की भी आशंका है. इस दौरान कई घंटे तक आग को बुझाने की कड़ी मशक्कत के बाद कामयाबी मिली.
और पढे़- राजस्थान के मंत्री के बेटे ने किया महिला पत्रकार से रेप, दिल्ली में हुई दर्ज शून्य एफआईआर
रूसी सेना ने राजधानी कीव के साथ ही खारकीव ओडेशा में भी बमबारी की है. रूसी सेना ने ओडेशा पर छह क्रूज मिसाइलें दागी है. ओडेशा में कई इमारतों का नुकसान भी हो गया है. ओडेशा में अब लगातार सायरन बज रहा है.
मारियुपोल के अजोवस्टल स्टील प्लांट में फंसे कई महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को निकाल लिया गया है. यूक्रेन के उपप्रधान मंत्री इरीना वीरेशचुक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, अभी कुछ यूक्रेनी सैनिक अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम जारी है.