Maulana Arshad Madani के बयान पर साध्वी प्राची का पलटवार बोलीं- ‘हिन्दुस्तान हिन्दू राष्ट्र था, हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा’, ओवैसी को कही बड़ी बात.
मीडिया से बातचीत के दौरान साध्वी ने कई बातें बेबाक तरीके से रखी. उन्होंने इस दौरान उन्होंने कहा. कि “जिस प्रकार जेहादी का संस्कार जन्म से ही कट्टर होता है, हमें भी अपनी बेटियों का भविष्य ध्यान में रखते हुए कट्टर संस्कार युक्त बनाना है. साध्वी ने कहा कि बेटियां अपने पर्स में लिपस्टिक-पाउडर नहीं रखे, बल्कि एक छोटा चाकू रखें। जब जेहादी उनकी गर्दन उतारने पर उतारू हो तो पहले उसकी गर्दन उतार दें”
मध्यप्रदेश। अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों बटोरने वाली साध्वी प्राची ने एक बार विवादित बयान दिया. मदनी को बयान को लेकर तो साध्वी प्राची ने कहा ‘हिन्दुस्तान हिन्दू राष्ट्र था, हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा’ मदनी तुम अपने कागज ढूंढ लो. वहीं इश दौरान साध्वी ने ओवैसी को भी हैदराबादी चुहा बताया. इस दौरान वो रतलाम जिले के आलोट में थीं. यहां अनादि कल्पेश्वर मंदिर आई साध्वी ने हिन्दुस्तान की बेटियों को कट्टर बनाने की भी बात कही. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि, बेटियों को अपने पर्स में लिपस्टिक पाउडर नहीं चाकू रखना चाहिए.
साध्वी प्राची का परिचय
• चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी बहन हैं
• साध्वी ऋतंभरा की गुरु बहन है
• बचपन से संघ से जुड़ी रहीं
• 1995 में भगवा वस्त्र धारण किए और साध्वी बन गई
• विवादित बयानों से चर्चाओं में रहती हैं
• दो विषयों में एमए और पीएचडी
• योग और वेद विषयों में डबल एमए
• मूल रूप से यूपी के बागवत की निवासी
• गांव सिरसली में दलित परिवार में जन्मी
• आर्य समाजी है पूरा परिवार
मीडिया से बातचीत के दौरान साध्वी ने कई बातें बेबाक तरीके से रखी. उन्होंने इस दौरान उन्होंने कहा. कि “जिस प्रकार जेहादी का संस्कार जन्म से ही कट्टर होता है, हमें भी अपनी बेटियों का भविष्य ध्यान में रखते हुए कट्टर संस्कार युक्त बनाना है. साध्वी ने कहा कि बेटियां अपने पर्स में लिपस्टिक-पाउडर नहीं रखे, बल्कि एक छोटा चाकू रखें। जब जेहादी उनकी गर्दन उतारने पर उतारू हो तो पहले उसकी गर्दन उतार दें”
मदनी के बयान पर तीखा प्रहार
साध्वी ने मौलाना मदनी के ‘ओम और अल्लाह’ के बयान पर तीखी प्रक्रिया दी. साध्वी ने कहा कि मदनी को हिन्दू धर्म की ABCD नहीं पता है. जैन संत ने मंच पर ही मदनी को करारा जवाब दे दिया है. ऐसे संतों की आज देश में जरूरत है.साध्वी ने कहा कि 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ था. सुन लो मदनी भारत हिन्दू राष्ट्र था, हिन्दू राष्ट ही रहेगा. मदनी सौ-दो-सौ साल पहले कन्वर्ट हुए हैं, घर वापसी कर लें.
आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश के आलोट में साध्वी प्राची (sadhvi prachi arya) अनादि कल्पेश्वर मंदिर में दर्शन करने आई थी, तभी प्राची ने ओम और अल्लाह पर दिए बयान को लेकर महमूद अरशद मदनी पर बड़ा हमला बोला है. साध्वी ने कहा है कि, मदनी को हिन्दू धर्म की ABCD नहीं पता है. भारत हिन्दू राष्ट्र था, हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा. तुम केवल कागज ढूंढते रहो.इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची आलोट के अनादि कल्पेश्वर मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक किया. उसके बाद मंदिर के इतिहास की भी जानकारी ली.